राफेल, मिराज 2000 विमानों के लिए डसॉल्ट नोएडा के पास स्थापित करेगा फैसिलिटी

By रुस्तम राणा | Published: September 24, 2024 06:58 PM2024-09-24T18:58:43+5:302024-09-24T18:58:43+5:30

भारतीय वायुसेना के पास 36 राफेल और करीब 50 मिराज 2000 का बेड़ा है। साथ ही, भारत INS विक्रांत के लिए 26 राफेल मरीन विमानों के लिए फ्रांस के साथ सौदे पर बातचीत कर रहा है, जो वर्तमान में अपने डेक से मिग-29K लड़ाकू विमानों का संचालन कर रहा है।

Dassault to set up facility near Noida to support Rafale, Mirage 2000 jets | राफेल, मिराज 2000 विमानों के लिए डसॉल्ट नोएडा के पास स्थापित करेगा फैसिलिटी

राफेल, मिराज 2000 विमानों के लिए डसॉल्ट नोएडा के पास स्थापित करेगा फैसिलिटी

नई दिल्ली: हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन भारतीय वायु सेना के फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू जेट राफेल और मिराज 2000 के लिए नोएडा के पास एक रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सुविधा स्थापित कर रही है, इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने मंगलवार को बताया। 

अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि नई कंपनी डसॉल्ट एविएशन मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहाल इंडिया (डीएएमआरओआई) छह महीने में परिचालन शुरू कर देगी और धीरे-धीरे अपनी गतिविधियों का विस्तार करेगी। डसॉल्ट के पुराने जानकार पोसिना वेंकट राव को नई इकाई का सीईओ नियुक्त किया गया है। 

भारतीय वायुसेना के पास 36 राफेल और करीब 50 मिराज 2000 का बेड़ा है। साथ ही, भारत INS विक्रांत के लिए 26 राफेल मरीन विमानों के लिए फ्रांस के साथ सौदे पर बातचीत कर रहा है, जो वर्तमान में अपने डेक से मिग-29K लड़ाकू विमानों का संचालन कर रहा है। समुद्र में निरंतर युद्ध संचालन के लिए बनाए गए दोहरे इंजन वाले डेक-आधारित फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के सौदे की अनुमानित कीमत करीब ₹50,000 करोड़ है।

Web Title: Dassault to set up facility near Noida to support Rafale, Mirage 2000 jets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे