Darbhanga Flight: आज से दरभंगा हवाई अड्डे से उड़ेंगे यात्री विमान, जानें किन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा होगी शुरू

By अनुराग आनंद | Published: November 8, 2020 08:30 AM2020-11-08T08:30:26+5:302020-11-08T08:38:51+5:30

आज से बिहार के लोग पटना के अलावा दरभंगा एयरपोर्ट से भी देश के कई दूसरे बड़े शहरों के लिए यात्रा कर सकेंगे।

Darbhanga Flight: Passenger aircraft to fly from Darbhanga Airport from today, know which cities will start direct flights | Darbhanga Flight: आज से दरभंगा हवाई अड्डे से उड़ेंगे यात्री विमान, जानें किन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा होगी शुरू

दरभंगा एयरपोर्ट आज से शुरू (फाइल फोटो)

Highlightsअभी फिलहाल इस एयरपोर्ट से स्पाइस जेट विमान का ही परिचालन शुरू होगा।स्पाइस जेट की आज (रविवार) सबसे पहली फ्लाइट के रूप में बेंगलुरु से दरभंगा 11: 05 बजे सुबह पहुंचेगी।

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले ही दरभंगा एयरपोर्ट से यात्री विमान का परिचालन आज (रविवार) से शुरू होने जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 

आज सुबह 11.05 बजे सबसे पहली फ्लाइट के रूप में बेंगलुरु से स्पाइस जेट का विमान संख्या एसजी 493 लैंड करेगा। इस विमान को एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर वाटर सैल्यूट दिया जाएगा। यही नहीं स्पाइस जेट प्रबंधन की ओर से बेंगलुरु से आने वाले सभी यात्रियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत भी किया जाएगा।

इन शहरों के लिए दरभंगा से सीधी विमान सेवा होगी शुरू
बता दें कि आज से बिहार के लोग पटना के अलावा दरभंगा एयरपोर्ट से भी देश के दूसरे शहरों के लिए यात्रा कर सकेंगे। अभी फिलहाल इस एयरपोर्ट से स्पाइस जेट विमान का ही परिचालन शुरू होगा। स्पाइस जेट प्रबंधन की ओर से आज (रविवार) को सबसे पहली फ्लाइट के रूप में बेंगलुरु से सुबह 8.45 बजे विमान संख्‍या एसजी 493 उड़ान भरेगा। यह विमान 11.05 बजे दरभंगा में लैंड करेगा। 

यहां से एसजी 494 बनकर 16.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा। 18.55 बजे पुन: यह विमान बेंगलुरु पहुंचेगा। इसी तरह एसजी 495 दिल्ली से 14.20 बजे उड़ान भरेगा और 16.00 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। 

दरभंगा से सबसे पहली फ्लाइट के रूप में दिल्ली के लिए एसजी 496 विमान 11.45 बजे उड़ान भरेगा और 13.40 बजे दिल्ली पहुंचेगा। इसी तरह विमान संख्या एसजी 495 दिल्ली से 14.20 बजे उड़ान भरकर 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगा।

बिहार के इस शहर के लोगों को यात्रा में होगी आसानी 
इस हवाईअड्डा के शुरू हो जाने से दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार,  सीतामढ़ी समेत 15 से अधिक जिलों के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा। 

दीपावली नजदीक होने व पहले दिन की यात्रा करने के लिए यात्रियों में तीनों विमान से आने की होड़ मची है। नतीजा यह है कि तीनों शहरों से आने वाले विमानों का किराया काफी बढ़ गया है। मुंबई से दरभंगा  का किराया जहां 15 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है। 

Web Title: Darbhanga Flight: Passenger aircraft to fly from Darbhanga Airport from today, know which cities will start direct flights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे