लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर दाती महाराज गिरफ्तार, 23 मई को दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था केस, जानिए क्या है पूरा मामला 

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2020 07:32 AM2020-05-28T07:32:49+5:302020-05-28T08:46:59+5:30

23 मई को सोशल मीडिया पर दाती महाराज के दक्षिण दिल्ली के मंदिर में की गई पूजा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया था। जांच में पता चला कि दाती महाराज के कहने पर ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटी थी।

Daati Maharaj Arrested Over Organising Religious Ceremony Amid Lockdown | लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर दाती महाराज गिरफ्तार, 23 मई को दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया था केस, जानिए क्या है पूरा मामला 

Daati Maharaj (File Photo)

Highlightsपुलिस ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं के तहत मैदान गढ़ी थाने में दाती महाराज और अन्य पर मामला दर्ज किया गया था। मंदिर के सामने बोर्ड पर लिखा था-शनि जयंती महोत्सव पर श्रद्धालु 22 मई को मंदिर में आएं।

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे  लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के आरोप में शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार 23 मई को स्वघोषित धर्मगुरु दाती महाराज और कुछ अन्य के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन कर दक्षिण दिल्ली के मंदिर में कथित तौर पर भीड़ एकत्र करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। जिसके बाद उन्हे बुधवार (27 मई) को गिरफ्तार किया गया। हालांकि  बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। 

जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि 22 मई को शनिधाम मंदिर के मुख्य पुजारी दाती महाराज ने कुछ अन्य लोगों के साथ रात साढ़े 7 बजे कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 23 मई को सोशल मीडिया पर दाती महाराज के पूजा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई थी। असोला स्थित शनिधाम मंदिर की तस्वीरों और वीडियो पर संज्ञान लिया गया था,  जिनमें प्रतीत हो रहा है कि लॉकडाउन के नियमों के विपरीत सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण दिल्ली) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया था,  शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि 22 मई शाम करीब साढ़े सात बजे शनिधाम के प्रमुख पुजारी दाती महाराज और कुछ अन्य लोगों ने मंदिर में अनुष्ठान किया। 

दाती महाराज के कहने पर ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटी

पुलिस ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित धाराओं के तहत मैदान गढ़ी थाने में दाती महाराज और अन्य पर मामला दर्ज किया गया था। 

दाती महाराज के खिलाफ महामारी ऐक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। जांच में पता चला कि दाती महाराज के कहने पर ही मंदिर में लोगों की भीड़ जुटी थी। मंदिर के सामने चस्पा पोस्टर में लिखा था कि शनि जयंती महोत्सव पर श्रद्धालु 22 मई को मंदिर में आएं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, उनमें बच्‍चों से लेकर बूढ़ों तक को देखा जा सकता है। 

English summary :
Delhi Police arrested Shani Dham founder Daati Maharaj on charges of breaking lockdown rules. Delhi Police on Saturday 23 May registered a case against self-proclaimed godman Daati Maharaj and some others for allegedly gathering a crowd at a south Delhi temple in violation of the lockdown.


Web Title: Daati Maharaj Arrested Over Organising Religious Ceremony Amid Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे