Cyclone Nisarga Update: निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया, कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं

By विनीत कुमार | Published: June 3, 2020 01:21 PM2020-06-03T13:21:05+5:302020-06-03T13:40:07+5:30

चक्रवात निसर्ग आज दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से टकरा गया। लैंडफॉल की प्रक्रिया अभी जारी है और इसके करीब तीन घंटे में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Cyclone Nisarga Makes Landfall On Maharashtra Coast Landfall process will be completed in 3 hours | Cyclone Nisarga Update: निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया, कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं

निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से टकराया (फाइल फोटो)

Highlightsचक्रवात निसर्ग का लैंडफॉल शुरू, महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से टकरायादोपहर एक बजे के करीब पहुंचा निसर्ग, मुंबई 100 साल से भी ज्यादा समय के बाद ऐसे शक्तिशाली तूफान का सामना कर रहा है

चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से बुधवार को टकराया। भारत में पिछले दो हफ्तों में ये दूसरा चक्रवाती तूफान है। निसर्ग का सबसे ज्यादा असर मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में पड़ने वाला है। इसके अलावा गुजरात के कई इलाकों में भी अलर्ट है। मुंबई करीब 129 साल बाद किसी इतने शक्तिशाली चक्रवाती तूफान का सामना कर रहा है।

बहरहाल, निसर्ग चक्रवात के महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने के बारे में भारतीय मौसम विभाग की ओर से जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, 'निसर्ग चक्रवात का केंद्र महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से काफी करीब है। लैंडफॉल की प्रक्रिया अभी जारी है और अगले तीन घंटे में ये पूरा हो जाएगा। निसर्ग का नॉर्थईस्ट सेक्टर तट पर आ रहा है।' 

चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे आरंभ हो गई थी। आखिर अपडेट के अनुसार चक्रवात मुंबई से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलीबाग से करीब 40 किलोमीटर दूर था। आईएमडी ने एक बयान में कहा, 'बादल का दाहिना हिस्सा महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र, खासकर रायगढ़ जिले से होकर गुजर रहा है।' उन्होंने बताया कि चक्रवात के कारण इस समय 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।


इस बीच एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने बताया है कि एनडीआरएफ की 43 टीमें दोनों राज्यों में तैनात की गई हैं। प्रधान ने कहा, 'एनडीआरएफ की 21 टीमें महाराष्ट्र और 16 टीमें गुजरात में हैं। करीब एक लाख लोगों को प्रभावित जगहों से निकाला जा चुका है।'

तूफान को देखते हुए ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। साथ ही मुंबई में उड़ानें भी रद्द की गई। मछुआरों को समुद्र में ना जाने का आदेश दिया गया और राहत कर्मी तैनात किए गए हैं। कोविड-19 महामारी के संकट से पहले से ही जूझ रहे महाराष्ट्र और गुजरात जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मंगलवार को इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर उन्हें केंद्र द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया था। 

Web Title: Cyclone Nisarga Makes Landfall On Maharashtra Coast Landfall process will be completed in 3 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे