चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ की आहट, आज चेन्नई तट से गुजरेगा; 10 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, आंध्र और पुडुचेरी में भी अलर्ट

By भाषा | Published: December 9, 2022 07:20 AM2022-12-09T07:20:11+5:302022-12-09T07:31:58+5:30

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मैंडूस के असर को देखते हुए तमिलनाडु के 10 जिलों में प्रशासन अलर्ट है। एनडीआरएफ की 12 टीमों को यहां लगाया गया है। स्कूल-कॉलेज इन इलाकों में आज बंद रहेंगे।

Cyclone Mandous to pass Chennai coast on December 9, NDRF team deployed in Tamilnadu | चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ की आहट, आज चेन्नई तट से गुजरेगा; 10 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, आंध्र और पुडुचेरी में भी अलर्ट

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के आज चेन्नई तट से गुजरने की संभावना (फाइल फोटो)

Highlightsनौ दिसंबर की आधी आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरेगा तूफान।तमिलनाडु के 10 जिलों में बड़ा प्रभाव, एनडीआरएफ की टीम तैनान, स्कूल-कॉलेज बंद।9 दिसंबर की आधी रात को प्रभावित इलाकों में हवा की गति 70 किमी प्रतिघंटा पहुंचने की संभावना है।

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के नौ दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरने की संभावना के मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है।

तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रबंधन बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागापट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई, इसके तीन पड़ोसी जिलों और कुड्डालोर सहित कुल 10 जिलों में तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है।

आईएमडी ने एक अद्यतन बुलेटिन में कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' आगे बढ़ा और यह करियाकल से 240 किलोमीटर दूर है। चक्रवात के कारण नौ दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है।

बुलेटिन के अनुसार, ‘‘इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ पुडुचेरी तथा श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है।’’ पुडुचेरी, चेन्नई से करीब 160 किलोमीटर दूर है। तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। 

Web Title: Cyclone Mandous to pass Chennai coast on December 9, NDRF team deployed in Tamilnadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे