तमिलनाडु में 30 अप्रैल को दस्तक दे सकता है 'फानी' चक्रवात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By एएनआई | Published: April 26, 2019 03:03 PM2019-04-26T15:03:47+5:302019-04-26T15:03:47+5:30

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि चेन्नई और पुडुचेरी समेत तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 30 अप्रैल से अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है।

Cyclone Fani expected to hit tamil nadu coast on april 30, cause heavy rains | तमिलनाडु में 30 अप्रैल को दस्तक दे सकता है 'फानी' चक्रवात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

'फानी' चक्रवात का खतरा, अलर्ट जारी (फाइल फोटो)

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में रविवार से भारी बारिश की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता हैं। मौसम विभाग के अनुसार ऐसी स्थिति हिंद महासागर के भूमध्यरेखीय क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में बन रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'फानी' के अगले 72 घंटो में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है और यह 30 अप्रैल को तमिलनाडु के उत्तर और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के दक्षिण की ओर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने गुरुवार को ही तमिलनाडु के लिए 30 अप्रैल और 1 मई को 'रेड अलर्ट' जारी किया था। 

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि चेन्नई और पुडुचेरी समेत तमिलनाडु के तटीय इलाकों में 30 अप्रैल से अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है। केरल में भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। 

मौसम विभाग ने कहा है, 'शुक्रवार को राज्य में तेज हवायें चलने की उम्मीद है। एर्नाकुलम, इडुकी, त्रिशूर और मल्लापुरम में 29 अप्रैल को इन इलाकों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।' 

मौसम विभाग ने इन इलाकों के मछुआरों को सलाह दी है कि ऐसे हालात में समुद्र में न जायें।

Web Title: Cyclone Fani expected to hit tamil nadu coast on april 30, cause heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे