Cyclone Bulbul: कोलकत्ता में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, यातायात प्रभावित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 10, 2019 12:59 PM2019-11-10T12:59:26+5:302019-11-10T13:00:35+5:30

Cyclone Bulbul: CCFC के मु्ख्य द्वार के बाहर एक देवदारू का पेड़ (पॉलयालथिया लॉंगिफोटिया) 'बुलबुल' तूफान के कारण जड़ से उखड़कर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है

Cyclone Bulbul: men dead after tree falls on him in kolkata West bengal, Pm modi spoke mamata banerjee | Cyclone Bulbul: कोलकत्ता में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, यातायात प्रभावित

कोलकाता में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की बालीगंज क्षेत्र में पेड़ गिरने से मौत हो गई है।

Highlightsचक्रवाती तूफान बुलबुल ने पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर अपनी दस्तक दी हैकोलकाता समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ने जैसी घटनाएं सामने आ रही है।

प्रचंड चक्रवाती तूफान बुलबुल ने पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर अपनी दस्तक दे दी है। इसके चलते यहां जगह-जगह बारिश हो रही हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं की वजह से कोलकाता समेत कई इलाकों में पेड़ उखड़ने जैसी घटनाएं सामने आ रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की बालीगंज क्षेत्र में पेड़ गिरने से मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार सुबह 9:50 पर कोलकाता क्रिकेट और फुटबॉल क्लब (CCFC) के मुख्य द्वार पर हुआ था।
 
कोलकाता पुलिस ने कहा कि CCFC के मु्ख्य द्वार के बाहर एक देवदारू का पेड़ (पॉलयालथिया लॉंगिफोटिया) 'बुलबुल' तूफान के कारण जड़ से उखड़कर  28 वर्षीय किचन स्टाफ एस के. सोहेल के उपर गिर गया था। घटना के बाद उन्हें उन्हें मेडीव्यु नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि पश्चिम बंगाल कि राजधानी में शनिवार तड़के से ही एक चक्रवाती तूफान 'बुलबुल' द्वारा बहुत तबाही हो चुकी है। बड़ी संख्या में पेड़ उखकर गिरने से यहां यातायात भी बाधित रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 2:30 बजे से चक्रवात का दबाव सुंदरबन नेशनल पार्क से 12 किमी दक्षिण पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तटीय इलाकों पर बना हुआ है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।

Web Title: Cyclone Bulbul: men dead after tree falls on him in kolkata West bengal, Pm modi spoke mamata banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे