अत्यंत प्रचंड है चक्रवात ‘अम्फान', बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता: आईएमडी महानिदेशक

By भाषा | Published: May 18, 2020 11:37 PM2020-05-18T23:37:59+5:302020-05-18T23:37:59+5:30

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि ‘अम्फान’ अब ‘महाचक्रवात’ है और यह गंभीर मामला है, इससे पहले सिर्फ 1999 में ओडिशा पहुंचा चक्रवातीय तूफान घातक था। पश्चिम बंगाल तट पर ‘अम्फान’ बेहद विकराल चक्रवाती तूफान के रूप में 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ 20 मई की शाम पहुंचेगा।

Cyclone 'Amfan' is extremely severe, has the potential to cause massive destruction: IMD Director General | अत्यंत प्रचंड है चक्रवात ‘अम्फान', बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता: आईएमडी महानिदेशक

अत्यंत प्रचंड है चक्रवात ‘अम्फान', बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता: आईएमडी महानिदेशक

नयी दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम महापात्र ने सोमवार को कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ अत्यंत प्रचंड है जो बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है। उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ‘अम्फान’ महाचक्रवात में तब्दील हो गया है और इसके 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा द्वीपसमूह और बांग्लादेश के हतिया द्वीपसमूह के बीच टकराने की आशंका है।

महापात्र ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 19 और 20 मई को मूसलाधार बारिश होगी जिनमें पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता शामिल हैं। चक्रवात का असर जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर सहित उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में भी पड़ने की संभावना है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि ‘अम्फान’ अब ‘महाचक्रवात’ है और यह गंभीर मामला है, इससे पहले सिर्फ 1999 में ओडिशा पहुंचा चक्रवातीय तूफान घातक था। पश्चिम बंगाल तट पर ‘अम्फान’ बेहद विकराल चक्रवाती तूफान के रूप में 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ 20 मई की शाम पहुंचेगा। चक्रवात ‘अम्फान’ से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होगी। मंत्रालय के अनुसार चक्रवात से पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता के बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है। इन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।चक्रवाती तूफान का प्रभाव जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों समेत उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों पर भी पड़ सकता है।

एनडीआरएफ के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि ‘अम्फान’ जब 20 मई की सुबह या दोपहर तट पर दस्तक देगा तो वह अत्यधिक प्रचंड चक्रवातीय तूफान होगा। हमने इससे प्रभावित राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल से अनुरोध किया है कि वे समुचित कदम उठाएं। ये राज्य इसपर काम कर रहे हैं। चक्रवात ‘अम्फान’ सोमवार को महाचक्रवात में बदल गया है और वह उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ सकता है तथा 20 मई को दीघा और हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तटों को पार करेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका “अम्फान” बंगाल की खाड़ी के ऊपर और शक्तिशाली होकर धीरे-धीरे तट की तरफ बढ़ रहा है।

Web Title: Cyclone 'Amfan' is extremely severe, has the potential to cause massive destruction: IMD Director General

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे