10 अगस्त को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, राहुल की जगह नए अध्यक्ष के नाम पर हो सकता है फैसला

By स्वाति सिंह | Published: August 4, 2019 01:44 PM2019-08-04T13:44:29+5:302019-08-04T13:57:04+5:30

कार्य समित के सदस्यों ने इन तथ्यों का संज्ञान लिया है और इन सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। इस महत्त्व पूर्ण मुद्दे के अलावा ताज़ा राजनैतिक घटनाक्रम को भी एजेंडे में शामिल किया जा रहा है जिससे आगे की रणनीति और राज्यों के चुनावों पर चर्चा की जा सके।

CWC meeting to be on 10 August at Congress headquarters in Delhi | 10 अगस्त को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, राहुल की जगह नए अध्यक्ष के नाम पर हो सकता है फैसला

राहुल के इंकार के बाद प्रियंका ने भी साफ़ कर दिया है कि वह अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हैं

Highlightsदिल्ली में पार्टी मुख्यालय में 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति की बुलाई गई है।इस बैठक में जहाँ नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी।

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में नये अध्यक्ष के नाम पर विचार करने के लिये 10 अगस्त को कार्य समिति की बैठक बुलाई गई है। ख़बरों की मानें तो इस बैठक में जहाँ नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी। वहीं यह भी तय किया जायेगा कि पार्टी में अध्यक्ष चुना जाए अथवा कार्यकारी अध्यक्ष बना कर काम चलाया जाए। 

सूत्रों की मानें तो पार्टी के अधिकांश बड़े नेता फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के पक्ष में हैं क्योंकि उनको भरोसा है कि समय आने पर राहुल या प्रियंका इस जिम्मेदारी को संभालने को आगे आएंगे। 

हालांकि, राहुल के इंकार के बाद प्रियंका ने भी साफ़ कर दिया है कि वह अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं हैं बावजूद इसके कैप्टन अमरिंदर सिंह और शशि थरूर जैसे नेता अभी भी प्रियंका को अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर अड़े हैं, इन नेताओं का मानना है वर्तमान समय में गाँधी परिवार के बाहर का व्यक्ति पार्टी को एकजुट नहीं रख पाएगा। 

कार्य समित के सदस्यों ने इन तथ्यों का संज्ञान लिया है और इन सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। इस महत्त्व पूर्ण मुद्दे के अलावा ताज़ा राजनैतिक घटनाक्रम को भी एजेंडे में शामिल किया जा रहा है जिससे आगे की रणनीति और राज्यों के चुनावों पर चर्चा की जा सके। रणदीप सुरजेवाला के अनुसार बैठक में सोनिया गाँधी ,राहुल और प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेंगी।

Web Title: CWC meeting to be on 10 August at Congress headquarters in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे