शख्स की मदद के लिए अधिकारी ने उठाई उसकी चप्पल, फीते में मिला 12 लाख रुपये का सोना

By अनुराग आनंद | Published: December 3, 2020 09:58 AM2020-12-03T09:58:39+5:302020-12-03T10:03:49+5:30

एयरपोर्ट से निकल रहे एक यात्री के चलने में दिक्कत होने पर अधिकारी ने मदद के लिए चप्पल उठाया तो फीते के भीतर से ₹12 लाख का सोना बरामद किया है।

Customs Official Picks up Passenger’s Slipper to Help Finds Rs 12 Lakh Hidden Gold | शख्स की मदद के लिए अधिकारी ने उठाई उसकी चप्पल, फीते में मिला 12 लाख रुपये का सोना

एयरपोर्ट से चप्पल में रखा गया सोना बरामद (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsहसन अली एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाला था, तभी उसकी चप्पल पैर से निकल गई।जैसे ही यात्री के मदद के लिए अधिकारी ने उसकी चप्पल उठाए तो उसमें छिपाया गया सोना चप्पल से बाहर आ गया।रिपोर्ट के अनुसार, सोने के चार पैकेट चप्पल छिपाए गए थे।

नई दिल्ली: आजकल, तस्करों ने सोने की तस्करी करने के लिए कई नए तरीके ढूंढ लिए हैं। यही वजह है कि तस्करी के लिए तस्कर इसे अजीब जगहों या वस्तुओं में छिपाते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे आखिरकार पकड़े जाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण चेन्नई एयरपोर्ट पर सामने आया जहां एक यात्री ने अपनी चप्पल में सोना छिपाया हुआ था।

इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, चेन्नई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने दुबई से आए हसन अली नामक एक शख्स की चप्पल के फीते के भीतर से ₹12 लाख का सोना बरामद किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हसन एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाला था, तभी उसकी चप्पल पैर से निकल गई जिसके बाद एक अधिकारी ने उसकी मदद के लिए चप्पल उठाई लेकिन वजन अधिक होने पर उसे शक हुआ।

इसके बाद जैसे ही यात्री के मदद के लिए अधिकारी ने उसकी चप्पल उठाए तो उसमें छिपाया गया सोना चप्पल से बाहर आ गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को रामनाथपुरम के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद हसन अली दुबई से आये और अपनी चप्पल उतारने के बाद बाहर निकलने की ओर बढ़ रहे थे।

इसके बाद हसन की मदद के लिए चेन्नई हवाई अड्डे के एक सीमा शुल्क अधिकारी ने उसके स्लीपर को उठाया, लेकिन चप्पल असामान्य रूप से भारी था और अंदर सोना छिपा था।

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आयुक्त ने एक बयान में कहा कि जांच में यह पाया गया कि चमड़े की चप्पल में विशेष रूप से डिजाइन किए गए गुच्छे में लाल रंग के चिपकने वाले टेप के साथ लिपटे हुए सोने के पेस्ट पैकेट छुपाए गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, सोने के चार पैकेट चप्पल छिपाए गए थे। प्रत्येक चप्पल से 292 ग्राम वजन के दो-दो सोने के पैक्ट बरामद किया गया है। जांच में पाया गया है कि 24K शुद्धता वाले 239 ग्राम सोने की कीमत 12 लाख रुपये था, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत बरामद कर लिया गया है।

Web Title: Customs Official Picks up Passenger’s Slipper to Help Finds Rs 12 Lakh Hidden Gold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे