CTET-STET Candidates: शिक्षक बहाली की मांग को लेकर फिर सड़क पर सीटीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी, पटना में जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

By एस पी सिन्हा | Published: March 17, 2023 05:28 PM2023-03-17T17:28:18+5:302023-03-17T17:29:03+5:30

CTET-STET Candidates: शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा तक मार्च करने का ऐलान किया था। डाकबंगला चौराहा, छज्जू बाग समेत कई इलाकों में जाम की स्थिति रही।

CTET-STET candidates again road demand teacher reinstatement protest Patna police lathicharged | CTET-STET Candidates: शिक्षक बहाली की मांग को लेकर फिर सड़क पर सीटीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी, पटना में जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

डाक बंगला चौराहे पर जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने वहीं रोक दिया।

Highlightsशिक्षक अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा रोड पर ही बैठ गए और लगातार प्रदर्शन करने लगे।डाक बंगला चौराहे पर जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने वहीं रोक दिया।भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी रही और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

पटनाः बिहार में सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर सीटीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी आज फिर से राजधानी पटना की सड़कों पर उतरे। अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को डाकबंगला चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। इस कारण चौराहे पर आवागमन बाधित रहा। डाकबंगला चौराहा, छज्जू बाग समेत कई इलाकों में जाम की स्थिति रही।

वहीं प्रदर्शन को रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे। पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया। उन्हें यहां से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहा रोड पर ही बैठ गए और लगातार प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस के द्वारा समझाये जाने के बावजूद जब अभ्यर्थी हटने को तैयार नही हुए तो प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी वापस लौट गए। दरअसल, शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा तक मार्च करने का ऐलान किया था।

शिक्षक अभ्यर्थी गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा होते हुए विधानसभा तक जाएंगे। इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए डाकबंगला चौराहा पर जुट गए थे। डाक बंगला चौराहे पर जुटे अभ्यर्थियों को पुलिस ने वहीं रोक दिया। प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही डाक बांग्ला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी रही और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

अभ्यर्थियों ने बहाली की मांग लेकर बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। हमलोग क्वालीफाई होकर बैठे हैं, लेकिन सरकार हम लोगों को नौकरी नहीं दे रही है। जब तक हम लोगों की बहाली नहीं हो जाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

अभ्यर्थी सातवें चरण के बहाली की मांग कर रहे हैं और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबारी कर रहे थे। अभ्यर्थियों द्वारा लगातार महागठबंधन सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया गया। प्रदर्शन में शामिल होने आए अभ्यर्थियों में कई महिलाएं भी रही जो गोद में छोटे छोटे बच्चे को लेकर आई थी।

वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि सीटीईटी-बीटीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का कोई मतलब नहीं बनता। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है और सीटीईटी-बीटीईटी अभ्यर्थियों की बहाली को लेकर विधानसभा में चर्चा हो रही है और सरकार उसे गंभीरता से ले रही है, ऐसे में प्रदर्शन करना सही नहीं है।

Web Title: CTET-STET candidates again road demand teacher reinstatement protest Patna police lathicharged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे