क्रूज मादक पदार्थ मामला: एनसीबी सतर्कता दल ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सोमवार को तलब किया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 00:33 IST2021-11-08T00:33:14+5:302021-11-08T00:33:14+5:30

Cruise narcotics case: NCB vigilance team summons independent witness Prabhakar Sail on Monday | क्रूज मादक पदार्थ मामला: एनसीबी सतर्कता दल ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सोमवार को तलब किया

क्रूज मादक पदार्थ मामला: एनसीबी सतर्कता दल ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सोमवार को तलब किया

मुंबई, सात नवंबर क्रूज मादक पदार्थ मामले में वसूली के प्रयासों के आरोपों की जांच कर रही स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली सतर्कता टीम ने बयान दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को सोमवार को तलब किया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एनसीबी ने आज सैल को समन जारी किया, जिसमें उससे सोमवार को अपराह्न दो बजे सतर्कता टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि सात अधिकारियों वाली सतर्कता टीम सोमवार सुबह दिल्ली से मुंबई पहुंचेगी। यह टीम उपनगर बांद्रा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मेस में सैल का बयान दर्ज करेगी।

एनसीबी के गवाह के पी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करने वाले सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि क्रूज मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये की सौदेबाजी करते सुना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cruise narcotics case: NCB vigilance team summons independent witness Prabhakar Sail on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे