हरियाणाः हत्या केस में रामपाल पर फैसला आज, छावनी में तब्दील हुआ हिसार, ट्रेन सेवा बंद

By रामदीप मिश्रा | Published: October 11, 2018 05:26 AM2018-10-11T05:26:55+5:302018-10-11T05:26:55+5:30

प्रशासन को अंदेशा है कि सुनवाई के दौरान 10 से 20 हजार श्रद्धालु कोर्ट परिसर, सेंट्रल जेल, लघु सचिवालय, टाउन पार्क और रेलवे जैसी जगहों पर एकत्रित हो सकते हैं। इसके देखते हुए हिसार में रेल सेवा बंद कर दी गई है। 

Crucial verdict in Rampal case today and security tightened in Hisar and train services stopped | हरियाणाः हत्या केस में रामपाल पर फैसला आज, छावनी में तब्दील हुआ हिसार, ट्रेन सेवा बंद

हरियाणाः हत्या केस में रामपाल पर फैसला आज, छावनी में तब्दील हुआ हिसार, ट्रेन सेवा बंद

हिसार जिले के बरवाला के सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल पर आज हत्या के केस में जिले की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी। यह फैसला एडीजे डीआर चालिया सुनाएंगे। इसको देखते जिले में धारा-144 लगा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही साथ पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्‍दील हो गया। 

प्रशासन को अंदेशा है कि सुनवाई के दौरान 10 से 20 हजार श्रद्धालु कोर्ट परिसर, सेंट्रल जेल, लघु सचिवालय, टाउन पार्क और रेलवे जैसी जगहों पर एकत्रित हो सकते हैं। इसके देखते हुए हिसार में रेल सेवा बंद कर दी गई है। 

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए प्रशासन ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा में हिसार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि स्थिति को देखते हुए शहर व आसपास के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बंद की जा सकती है। 



मिली जानकारी के अनुसार, हिसार में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखने के लिए जिले के1300 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है और बाहरी जिलों से 700 जवानों को बुलाया गया है। साथ ही साथ आरएएफ की पांच कंपनियां बुलाई गई हैं।

आपको बता दें कि 1 18 नवम्बर 2014 को कोर्ट की अवमानना के बाद हुए हंगामे में आश्रम में 5 महिलाओं ओर बच्चे की मौत का आरोपी बाबा रामपाल और उसके 14 साथियों को बनाया गया था। इसी मामले में दर्ज मुकदमा नम्बर 429 ओर 430 में आज अदालत फैसला सुनाएगी। 

Web Title: Crucial verdict in Rampal case today and security tightened in Hisar and train services stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे