सीआरपीएफ कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार, शौर्य दिवस पर महानिदेशक ने कहा- मुश्किल वक्त में एकजुटता ही हमारी पहचान

By भाषा | Published: April 9, 2020 10:02 PM2020-04-09T22:02:50+5:302020-04-09T22:02:50+5:30

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5865 पहुंच गई है, जबकि 169 लोगों की मौत हो गई है।

CRPF ready to fight invisible and invasive COVID-19, says DG A P Maheshwari on valour day | सीआरपीएफ कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार, शौर्य दिवस पर महानिदेशक ने कहा- मुश्किल वक्त में एकजुटता ही हमारी पहचान

सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा, ‘‘मुश्किल वक्त है तब एकजुटता ही हमारी पहचान है।’ (फाइल फोटो)

Highlightsसीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि अदृश्य और तेजी से फैलने वाले दुश्मन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है।डीजी ने सीआरपीएफ जवानों से मुश्किल समय में देश की सेवा के लिये मजबूत और तंदुरूस्त बनने को कहा।

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) देश में कोरोना वायरस महामारी के रूप में अदृश्य और तेजी से फैलने वाले दुश्मन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है। बल के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह कहा। सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने बल के शौर्य दिवस के अवसर पर कर्मियों के नाम एक संदेश में उनसे इस मुश्किल समय में देश की सेवा के लिये मजबूत और तंदुरूस्त बनने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्यारे साथियों, जब मुश्किल वक्त है तब एकजुटता ही हमारी पहचान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, समूचा देश कोविड-19 के चलते मुश्किल समय का सामना कर रहा है। मैं खुश हूं कि आप इस अदृश्य एवं तेजी से फैलने वाले दुश्मन से लड़ने वाले लोगों की मदद के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।’’

महानिदेशक ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम महामारी के मद्देनजर फिलहाल स्थगित कर दिये गये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जो सीआरपीएफ कर्मी ड्यूटी पर शहीद हुए उन्होंने अपनी असाधारण बहादुरी, देशभक्ति और बलिादन का इस दिवस पर एक स्वर्णिम इतिहास लिखा है।

उन्होंने ट्विटर पर जारी एक संदेश में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बल की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस के अवसर पर आज मैं इस बहादुर बल को सलाम करता हूं और गुजरात के सरदार पटेल पोस्ट पर 1965 में प्रदर्शित की गई उनकी बहादुरी को याद करता हूं। बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूला जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल 1965 को सरदार पोस्ट पर सीआरपीएफ की सिर्फ दो कंपनियों ने पाकिस्तानी सेना की एक पूरी ब्रिगेड के दांत खट्टे कर दिये थे और उन्हें धूल चटा दी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बल को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘हर किसी को बधाई और सीआरपीएफ के हमारे बहादुर शहीदों को सलाम। शौर्य दिवस साहस, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है।’’

Web Title: CRPF ready to fight invisible and invasive COVID-19, says DG A P Maheshwari on valour day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे