छत्तीसगढ़ः CRPF के कैंप के ऊपर मंडराया ड्रोन, सुरक्षाबल हुए सतर्क, बीजापुर में डिफ्यूज किए IED विस्फोटक

By रामदीप मिश्रा | Published: November 19, 2019 04:09 PM2019-11-19T16:09:02+5:302019-11-19T16:09:02+5:30

छत्तीसगढ़ः बस्तर के आई पी सुंदरराज ने बताया है कि पुलिस ने मंगलवार (19 नवंबर) को बीजापुर के गंगालुर गाँव के एक बाजार में तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया गया।

CRPF officials spotted a drone hovering over a CRPF camp in Sukma district On Monday around 6:45 pm | छत्तीसगढ़ः CRPF के कैंप के ऊपर मंडराया ड्रोन, सुरक्षाबल हुए सतर्क, बीजापुर में डिफ्यूज किए IED विस्फोटक

Demo Pic

Highlightsछत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सल हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर के ऊपर ड्रोन मंडराते हुए देखा गया है। यह ड्रोन सोमवार शाम पौने सात बजे मंडराते हुए देखे हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सल हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर के ऊपर ड्रोन मंडराते हुए देखा गया है। सीआरपीएफ की ओर से बताया गया है कि यह ड्रोन सोमवार शाम पौने सात बजे मंडराते हुए देखे हैं। इस में सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। 

इधर, बस्तर के आई पी सुंदरराज ने बताया है कि पुलिस ने मंगलवार (19 नवंबर) को बीजापुर के गंगालुर गाँव के एक बाजार में तीन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया गया। वहीं, इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

बताया जा रहा है कि माओवादियों के ड्रोन उड़ाने और उसके संचालन की घटना के हाल में सामने आने के बाद वामपंथी चरमपंथ प्रभावित राज्यों में तैनात सुरक्षाबलों निर्देश दिए गए हैं। उनसे कहा गया है कि जैसे ही इलाके में ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दे उसे तुरंत गोली मारकर नीचे गिराया जाए। 

बताया जा रहा है कि ड्रोन देखे जाने के बाद खुफिया एजेंसियां खास तौर पर दो शिविरों को लेकर चिंतित हैं जहां ड्रोन देखे गए। यह दोनों शिविर नक्सल प्रभाव वाले इलाके में हैं जहां समुचित सड़क संपर्क नहीं है और नियमित रूप से इसके आसपास सशस्त्र माओवादियों की आवाजाही देखी गई है क्योंकि इस इलाके की सीमा ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के जंगल से सटे इलाकों से लगती है।

एजेंसियों को शक है कि नक्सलियों ने हाल में ये छोटे ड्रोन हासिल किए हैं, जिनका उद्देश्य सुरक्षाबलों के शिविरों से जुड़ी जानकारियां हासिल करना, उनकी गतिविधियों पर नजर रखना आदि है।

Web Title: CRPF officials spotted a drone hovering over a CRPF camp in Sukma district On Monday around 6:45 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे