चांदनी रात में ताज का दीदार हुआ महंगा, भारतीयों को 200 और विदेशियों को देने होंगे 500 रुपये 

By भाषा | Published: December 6, 2019 08:55 PM2019-12-06T20:55:01+5:302019-12-06T20:55:01+5:30

महताब बाग से चांदनी रात में ताज के दीदार के लिये भारतीयों को 200 रुपये और विदेशियों को 500 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। यह रात्रि दर्शन पर्यटक 50-50 के समूह में मात्र आधा घण्टा ही प्लेटफार्म से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 12साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा।

Crown sight became expensive on moonlight night, Indians will have to pay 200 and foreigners 500 rupees | चांदनी रात में ताज का दीदार हुआ महंगा, भारतीयों को 200 और विदेशियों को देने होंगे 500 रुपये 

भारतीयों को शुक्रवार से 50 रुपये और विदेशियों को 200 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा जबकि पहले यह 20 रुपये था।

Highlightsआगरा विकास प्राधिकरण विकसित कर रहा है। जहां सौंदर्यीकरण आदि निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 12साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा।

आगरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को अब ताजमहल के दीदार में कोई परेशानी नहीं होगी। वह जब चाहे इसका दीदार ताजमहल के बाहर बनाये गये प्वाइंटों से कर सकते हैं।

आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज के पीछे स्थित महताब बाग के पास ‘दृश्य स्थल’ (व्यू प्वाइंट) को विकसित किया है। इस ‘दृश्य स्थल’ के तहत अब पर्यटक सामान्य दिनों में दोपहर 12 बजे से सायं सात बजे तक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं। जिसके तहत भारतीयों को शुक्रवार से 50 रुपये और विदेशियों को 200 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा जबकि पहले यह 20 रुपये था।

इस संबंध में आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव आर के त्रिपाठी के अनुसार ताजमहल को हर कोण से निहारने के लिए उसके बाहरी ओर आसपास कई बिंदु हैं जिन्हें आगरा विकास प्राधिकरण विकसित कर रहा है। जहां सौंदर्यीकरण आदि निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।

इन्हीं स्थलों के तहत महताब बाग के पास दृश्य स्थल विकसित किया गया है, जिसमें 35 लाख रुपये खर्च आया है। वहीं चांदनी रात में या पूर्णिमा को ताज निहारने के लिए भी रात्रि दर्शन के लिए इसका दीदार सायं सात बजे से रात्रि 12 बजे तक पर्यटक 50-50 के समूह में कर सकेंगे।

महताब बाग से चांदनी रात में ताज के दीदार के लिये भारतीयों को 200 रुपये और विदेशियों को 500 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। यह रात्रि दर्शन पर्यटक 50-50 के समूह में मात्र आधा घण्टा ही प्लेटफार्म से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 12साल से कम उम्र के बालक-बालिकाओं का कोई टिकट नहीं लगेगा।

Web Title: Crown sight became expensive on moonlight night, Indians will have to pay 200 and foreigners 500 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे