कांग्रेस में संकट: महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव होने तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे राहुल गांधी

By शीलेष शर्मा | Published: May 29, 2019 07:31 AM2019-05-29T07:31:49+5:302019-05-29T07:31:49+5:30

Crisis in Congress: Rahul Gandhi to remain in office till Maharashtra assembly elections | कांग्रेस में संकट: महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव होने तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी के वायनाड से लौटते ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है.

Highlightsकांग्रेस एक समिति का भी गठन कर रही है जो कार्यसमिति की बैठक से पहले विभिन्न प्रदेशों के नेताओं से चर्चा कर हार के कारणों का पता लगाएगी. पार्टी नेताओं के इस फार्मूले से राहुल सहमत हैं या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है

लोक सभा चुनावों में पार्टी के निराशजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद त्यागने पर आमादा राहुल गांधी अब अगले तीन चार महीनों में महाराष्ट्र, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के विधान सभा चुनाव होने तक पद पर बने रह सकते हैं. विधान सभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के तमाम नेता राहुल को अध्यक्ष पद पर बनाए रखने के लिए इस नए फार्मूले पर काम कर रहे हैं. इस फामूले के तहत राहुल से कहा जा रहा है कि वे फिलहाल तीन चार महीने तक जब तक कि महाराष्ट्र, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव सम्पन्न नहीं हो जाते तब तक अध्यक्ष पद पर बने रहे इस दौरान पार्टी उनके विकल्प की तलाश जारी रखेगी.

सूत्रों का कहना है कि राहुल से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि तीन महीने के इस कार्यकाल में वे पार्टी संगठन में किए जाने वाले परिवर्तनों को अंजाम दें. पार्टी नेताओं के इस फार्मूले से राहुल सहमत हैं या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी इस फार्मूले से सहमत हैं.उन्होंने आज जिन नेताओं से मुलाकात की उन नेताओं को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों को कांग्रेस नेतृत्व के साथ साझा करें और बताएं कि चुनाव हारने के पीछे क्या प्रमुख कारण रहे.

हार के कारणों का पता करेगी समिति

इस बीच कांग्रेस एक समिति का भी गठन कर रही है जो कार्यसमिति की बैठक से पहले विभिन्न प्रदेशों के नेताओं से चर्चा कर हार के कारणों का पता लगाएगी. समिति यह भी रेखांकित करेगी कि जिला, प्रदेश और जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें है उन सरकारों में शामिल पार्टी नेताओं ने चुनाव के दौरान क्या भूमिका निभाई. इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के पुनर्गठन पर चर्चा होगी. कार्यसमिति की बैठक के लिए समय अभी निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि राहुल के वायनाड से लौटते ही कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है.

Web Title: Crisis in Congress: Rahul Gandhi to remain in office till Maharashtra assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे