पहलू खान मामले में ट्वीट करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर दर्ज हुआ क्रिमिनल केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 06:28 PM2019-08-16T18:28:05+5:302019-08-16T18:28:05+5:30

पहलू खान की हत्या के मामले में अलवर ज़िला न्यायालय ने अपना फैसला बुधवार को सुनाया। अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 

criminal case registered against Priyanka Gandhi in Muzaffarpur CJM Court Pehlu Khan lynching case | पहलू खान मामले में ट्वीट करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर दर्ज हुआ क्रिमिनल केस

फाइल फोटो

Highlightsप्रियंका गांधी ने पहलू खान मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी निजी राय रखी।प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि ''पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज किया गया। यह केस प्रियंका के एक ट्वीट पर एडवोकेट सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है। प्रियंका ने अलवर में साल 2017 में घटित पहलू खान लिंचिंग केस को लेकर हाल ही में आए फैसले पर ट्वीट किया था।

प्रियंका गांधी ने पहलू खान मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी निजी राय रखी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा कि ''पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।''

एक दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा- ''राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।'' 

कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी
पहलू खान की हत्या के मामले में अलवर ज़िला न्यायालय ने अपना फैसला बुधवार को सुनाया। अदालत ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 

क्या है पहलू खान मामला-
साल 2017 कथित गो-रक्षकों ने गो-तस्करी के शक में पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हरियाणा के नूंह मेवात ज़िले के निवासी पहलू ख़ान जयपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे। शाम करीब सात बजे बहरोड़ पुलिया से आगे निकलने पर भीड़ ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर पहलू ख़ान और उसके बेटों के साथ मारपीट की थी। पहलू खान को इतना मारा गया कि उनकी पसलियां टूट गई थी और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।

Web Title: criminal case registered against Priyanka Gandhi in Muzaffarpur CJM Court Pehlu Khan lynching case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे