दोस्ती में दरार, हरियाणा चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे भाजपा-अकाली, केंद्र में दोनों सहयोगी

By भाषा | Published: October 14, 2019 05:22 PM2019-10-14T17:22:25+5:302019-10-14T17:22:25+5:30

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इससे पहले भाजपा पर आरोप लगाया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के अपने वादों से वह पीछे हट गई। पिछले महीने हरियाणा में कालियांवाली सीट से अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह को भाजपा में शामिल करने पर बादल ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे ‘‘अनैतिक’’ बताया था।

Cracks in friendship, BJP-Akali accusing each other in Haryana elections, both partners at center | दोस्ती में दरार, हरियाणा चुनाव में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे भाजपा-अकाली, केंद्र में दोनों सहयोगी

बादल ने रविवार को भाजपा पर हमला किया और दावा किया कि जो लोग सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे।

Highlights‘हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी, शपथ ग्रहण में सुखबीर होंगे विशेष अतिथि’।राजग में शामिल शिअद हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रहा है।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी और सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शिअद प्रमुख को ‘‘विशेष अतिथि’’ के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।

राजग में शामिल शिअद हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रहा है। बादल ने रविवार को भाजपा पर हमला किया और दावा किया कि जो लोग सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे। चुघ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भगवा दल 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इससे पहले भाजपा पर आरोप लगाया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के अपने वादों से वह पीछे हट गई। पिछले महीने हरियाणा में कालियांवाली सीट से अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह को भाजपा में शामिल करने पर बादल ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे ‘‘अनैतिक’’ बताया था।

बाद में शिअद ने तीन सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के साथ गठबंधन किया। पंजाब में शिअद और भाजपा के बीच गठबंधन है। चुघ ने कहा, ‘‘हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में हम 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

पंजाब में शिअद के साथ गठबंधन होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में सुखबीर सिंह बादल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।’’ 

Web Title: Cracks in friendship, BJP-Akali accusing each other in Haryana elections, both partners at center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे