माकपा संसद में नागरिकता विधेयक पेश किए जाने पर संशोधन लाएगी, धार्मिक शर्त हटाने की करेगी मांग

By भाषा | Published: December 8, 2019 07:36 PM2019-12-08T19:36:13+5:302019-12-08T19:36:13+5:30

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी दो संशोधन ला कर उन सभी शर्तों को हटाने की मांग करेगी, जो धर्म को नागरिकता प्रदान करने का आधार बनाते हैं।

CPI (M) will bring amendment on introduction of citizenship bill in parliament, demand to remove religious condition | माकपा संसद में नागरिकता विधेयक पेश किए जाने पर संशोधन लाएगी, धार्मिक शर्त हटाने की करेगी मांग

भारत समान रूप से सभी धर्मों का घर है और सभी धर्मों के लोगों के साथ अवश्य ही समान व्यवहार होना चाहिए।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पेश किए जाने पर पार्टी इसमें दो संशोधन लाएगी क्योंकि वह विधेयक के मौजूदा स्वरूप का विरोध करती है।

येचुरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी दो संशोधन ला कर उन सभी शर्तों को हटाने की मांग करेगी, जो धर्म को नागरिकता प्रदान करने का आधार बनाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम धर्म के आधार पर, वह भी तीन देशों के लोगों को नागरिकता देने वाले नागरिकता (संशोधन) विधेयक का पुरजोर विरोध करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत समान रूप से सभी धर्मों का घर है और सभी धर्मों के लोगों के साथ अवश्य ही समान व्यवहार होना चाहिए।

Web Title: CPI (M) will bring amendment on introduction of citizenship bill in parliament, demand to remove religious condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे