भाकपा ने राजस्थान सरकार से पटाखों से पाबंदी वापस लेने की मांग की

By भाषा | Published: November 4, 2020 04:35 PM2020-11-04T16:35:40+5:302020-11-04T16:35:40+5:30

CPI demands Rajasthan government to withdraw ban on firecrackers | भाकपा ने राजस्थान सरकार से पटाखों से पाबंदी वापस लेने की मांग की

भाकपा ने राजस्थान सरकार से पटाखों से पाबंदी वापस लेने की मांग की

चेन्नई, चार नवंबर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को यह कहते हुए राजस्थान सरकार से पटाखों पर पाबंदी हटाने की अपील की कि देशभर में जो पटाखे बेचे जाते हैं उनमें से ज्यादातर तमिलनाडु में बनाये जाते हैं और उससे लाखों श्रमिकों को रोजगार मिलता है।

भाकपा की तमिलनाडु इकाई के सचिव आर मुथरासन ने एक बयान में कहा कि देशभर में जो पटाखे बेचे जाते हैं, उनका करीब 95 फीसद हिस्सा तमिलनाडु के विरूद्धनगर के शिवकाशी में बनता है और यह उद्योग करीब छह लाख श्रमिकों को रोजगार प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि उनके (श्रमिकों) और सूक्ष्म एवं लघु पटाखा इकाइयों के हितों की रक्षा के लिए राजस्थान सरकार को पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर अपनी पाबंदी वापस ले लेनी चाहिए।

Web Title: CPI demands Rajasthan government to withdraw ban on firecrackers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे