Covid-19: भारत में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 61.13 प्रतिशत, अब तक एक करोड़ से ज्यादा नमूनों की हो चुकी हैं जांच

By सुमित राय | Published: July 7, 2020 03:17 PM2020-07-07T15:17:12+5:302020-07-07T15:28:53+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस से 180390 ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 61.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

COVID19 tests in India cross 1 crore mark, India’s recovery rate to 61.13 percent, says Union Health Ministry | Covid-19: भारत में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 61.13 प्रतिशत, अब तक एक करोड़ से ज्यादा नमूनों की हो चुकी हैं जांच

भारत में अब तक 439947 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में अब तक 719665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।देशभर में 20160 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है।भारत में कोरोना वायरस के 259557 एक्टिव केस मौजूद हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 7.19 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस दौरान राहत की बात है कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 61.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में अब तक एक करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है और देशभर में 1115 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 439947 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और यह कोविड-19 के एक्टिव केस से 180390 ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 61.13 प्रतिशत हो गया है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7.19 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 719665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20160 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। भारत में अब तक 439947 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और कोरोना वायरस के 259557 एक्टिव केस मौजूद हैं।

भारत में कोरोना वायरस के 259557 एक्टिव केस मौजूद हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत में कोरोना वायरस के 259557 एक्टिव केस मौजूद हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र से सामने आए हैं सबसे ज्यादा केस, मामले 2 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 211987 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 9026 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 115262 लोग ठीक हो चुके हैं और 87699 एक्टिव केस मौजूद हैं।

दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु और दिल्ली से सामने आए हैं। तमिलनाडु में 114978 और दिल्ली में 100823 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। तमिलनाडु में 1571 लोगों की मौत हुई है, जबकि दिल्ली में 3115 लोगों ने जान गंवाई है। तमिलनाडु में कोरोना के 46836 एक्टिव केस हैं, जबकि दिल्ली में अभी 25620 लोगों का इलाज चल रहा है।

Web Title: COVID19 tests in India cross 1 crore mark, India’s recovery rate to 61.13 percent, says Union Health Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे