एक ओर आपके सामने कोविड-19, डेंगू, दूसरी तरफ आपके सामने सबसे बड़ी महामारी BJP, सीएम ममता का हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2020 08:10 PM2020-10-12T20:10:27+5:302020-10-12T20:10:27+5:30

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि भाजपा की दिलचस्पी लोगों की भलाई में नहीं बल्कि सिर्फ सत्ता हासिल करने में है।

COVID19 Mamata Banerjee West Bengal CM attack bjp puja committees | एक ओर आपके सामने कोविड-19, डेंगू, दूसरी तरफ आपके सामने सबसे बड़ी महामारी BJP, सीएम ममता का हमला

कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और इसके हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं। (photo-ani)

Highlightsभगवा पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए राज्य में "तनाव भड़काने" की कोशिश कर रही है।बंगाल में, यदि आप राजनीति में हैं, तो आपको कुछ मानदंडों का पालन करना होगा जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं।भाजपा को इससे मतलब नहीं है कि लोग मृत हैं या जीवित। उनकी दिलचस्पी सिर्फ सत्ता हासिल करने में है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को "बुरी ताकत" और देश में "सबसे बड़ी महामारी" करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि भगवा पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए राज्य में "तनाव भड़काने" की कोशिश कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि भाजपा की दिलचस्पी लोगों की भलाई में नहीं बल्कि सिर्फ सत्ता हासिल करने में है। उन्होंने कहा, ‘‘एक ओर आपके सामने कोविड-19, डेंगू है और दूसरी तरफ आपके सामने सबसे बड़ी महामारी भाजपा है। यह एक बुरी ताकत है। बंगाल में, यदि आप राजनीति में हैं, तो आपको कुछ मानदंडों का पालन करना होगा जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं।’’

ममता ने अपनी पार्टी के मुखपत्र जागो बांग्ला' द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "भाजपा को इससे मतलब नहीं है कि लोग मृत हैं या जीवित। उनकी दिलचस्पी सिर्फ सत्ता हासिल करने में है। मैं उनसे कहना चाहती हूं, यह आसान नहीं होगा।"

उन्होंने दुर्गा पूजा समितियों से कोविड​​-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘कई राज्यों में, प्रशासन ने या तो इस साल के समारोह को रद्द कर दिया है या इसे सिर्फ एक या दो (स्थानों) तक सीमित कर दिया है।’’ इस मौके पर उन्होंने 'जागो बांग्ला' के विशेष संस्करण का विमोचन किया। उन्होंने 'सृष्टि' नामक एक संगीत एल्बम को भी जारी किया। इसमें सात गाने हैं, जिन्हें ममता ने लिखा है।

ममता बनर्जी ने त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं, इसलिए लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान महामारी को रोकने से संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘‘मैं सभी से त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहती हूं। कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और इसके हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं।’’ राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और उपचार के खर्च को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: COVID19 Mamata Banerjee West Bengal CM attack bjp puja committees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे