Coronavirus Cases: यूपी में 172 मामले, 47 मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोग, 2 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 06:32 PM2020-04-03T18:32:32+5:302020-04-03T18:32:32+5:30

गाजियाबाद में एक, आगरा में पांच, कानपुर में छह, शामली में दो, जौनपुर में दो, मेरठ में पांच, हापुड़ में एक, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में चार, फिरोजाबाद में चार, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में दो, सहारनपुर में 12 और शाहजहांपुर में एक।" इस तरह से कुल 14 जनपदों में 47 मामले इनके मिले हैं और कुल मिलाकर 172 मामले पूरे प्रदेश में है,जिनमें से 17 उपचारित हुए। दो लोगों की मृत्यु हो गई है।

COVID19 cases Uttar Pradesh  172 including 47 cases due Tablighi Jamaat event | Coronavirus Cases: यूपी में 172 मामले, 47 मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोग, 2 की मौत

अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "प्रदेश में अभी तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 172 है। कल मैंने आपको 121 की संख्या बताई थी । उसमें 51 की वृद्धि हुई है।"(photo-ani)

Highlights172 जो कुल संख्या है, उसमें से 47 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं और 14 जिलों में यह प्रकरण आए हैं।कुल मिलाकर 172 मामले पूरे प्रदेश में है,जिनमें से 17 उपचारित हुए। दो लोगों की मृत्यु हो गई है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की संख्या अब तक बढ़कर 172 हो गई है। कल से आज के बीच 51 मामले बढ़े हैं।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "प्रदेश में अभी तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 172 है। कल मैंने आपको 121 की संख्या बताई थी । उसमें 51 की वृद्धि हुई है।" प्रसाद ने कहा, "यह उछाल मुख्यतः तबलीगी जमात के जो लोग थे, जिन्होंने जमात में हिस्सा लिया था, उनके जो सैंपल से लिए गए हैं ... उनकी टेस्टिंग में काफी संख्या में लोग पॉजिटिव आए हैं ।"

उन्होंने कहा, "172 जो कुल संख्या है, उसमें से 47 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के हैं और 14 जिलों में यह प्रकरण आए हैं। गाजियाबाद में एक, आगरा में पांच, कानपुर नगर में छह, शामली में दो, जौनपुर में दो, मेरठ में पांच, हापुड़ में एक, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में चार, फिरोजाबाद में चार, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में दो, सहारनपुर में 12 और शाहजहांपुर में एक ... ।" प्रसाद ने कहा, "इस तरह से कुल 14 जनपदों में 47 मामले इनके मिले हैं और कुल मिलाकर 172 मामले पूरे प्रदेश में है,जिनमें से 17 उपचारित हुए। दो लोगों की मृत्यु हो गई है।

उनके अतिरिक्त बाकी सभी लोग या तो हमारे एल-1 हॉस्पिटल में या जिला अस्पतालों में या मेडिकल कॉलेजों में हैं और सब की स्थिति स्टेबल (स्थिर) है ।" उन्होंने बताया कि जहां-जहां संक्रमण थे, प्रकरण आ रहे हैं, वहां पर जनपद में जिला अधिकारी के नेतृत्व में कंटेनमेंट की बहुत आक्रामक कार्रवाई की जा रही है।

उसके आसपास के इलाके में हर एक घर को देखा जा रहा है। जिन भी व्यक्तियों में लक्षण हो, उनको तत्काल क्वारंटाइन में लाया जा रहा है, उनकी सैंपलिंग की जा रही है, टेस्टिंग की जा रही है और अगर उनका रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो तत्काल आइसोलेट किया जा रहा है।

Web Title: COVID19 cases Uttar Pradesh  172 including 47 cases due Tablighi Jamaat event

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे