Coronavirus: उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 480

By अनुराग आनंद | Published: April 12, 2020 08:43 PM2020-04-12T20:43:23+5:302020-04-12T20:43:23+5:30

उत्तरप्रदेश के आगरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को जिले में कुल मामलों की संख्या 104 तक पहुंच गई।

#COVID19 cases rise to 480 in Uttar Pradesh. Out of this, 45 people have completely recovered and discharged. 41 districts are affected till now: State Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad | Coronavirus: उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में पहुंचा कोरोना संक्रमण, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 480

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम प्रति दिन 1600 नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं।।राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 480 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, प्रदेश के कुल 45 लोगों को पूरी तरह से ठीक करके छुट्टी दे दी गई है। इस बात की जानकारी राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी है। 

राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम प्रति दिन 2000 नमूने एकत्र कर रहे हैं और प्रति दिन 1600 नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं। हम परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तरप्रदेश के आगरा में 12 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को जिले में कुल मामलों की संख्या 104 तक पहुंच गई। सभी नये मामले निजी अस्पताल पारस से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या 52 तक पहुंच गयी है।

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार केजीएमयू से रविवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 नये संक्रमण के मामले मिले हैं। सभी संक्रमितों को पृथकवार्ड में भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आये लोगों को भी जानकारी जुटाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या रविवार को 480 हो गयी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 480 है जो 41 जिलों से हैं।'' उन्होंने बताया कि नमूनों की व्यवस्था में काफी प्रगति हुई है। कल 1,640 नमूनों की जांच की गयी। शुरू में डेढ सौ से दो सौ नमूनों की जांच हो पा रही थी, जिसे बढ़ाकर आठ सौ किया गया। अब यह आंकडा 1,600 को पार कर गया है। जल्द ही 2,000 से अधिक नमूनों की जांच की सुविधा होगी।

प्रसाद ने बताया कि कल से चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर स्वैच्छिक पंजीकरण शुरू कर रहे हैं। इसमें वे चिकित्सक जिनके पास समय है और वे टेली सलाह (फोन के जरिये)देना चाहते हैं, पंजीकरण करेंगे। काल सेंटर 18001805145 पर घर से कॉल कर सलाह ली जा सकती है। इसके लिए काउंसलर लगाये गए हैं जो उनकी बात लोगों से कराते हैं। हम सरकारी और सेवानिवृत्त चिकित्सकों का पूल बनाकर उनकी सेवाएं लेंगे

Web Title: #COVID19 cases rise to 480 in Uttar Pradesh. Out of this, 45 people have completely recovered and discharged. 41 districts are affected till now: State Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे