कोरोना कहर : cbse के बाद ISCE और ISC बोर्ड ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली, नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून में

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 16, 2021 07:34 PM2021-04-16T19:34:58+5:302021-04-16T22:10:13+5:30

सीआईसीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा कि दसवीं कक्षा के छात्र ऑफलाइन परीक्षा और निष्पक्ष वैकल्पिक मूल्यांकन के बीच एक को चुन सकते हैं।

COVID19 cases cbse CISCE has decided ICSE Classes 10 and 12 examinations final decision 1st week of June 2021 | कोरोना कहर : cbse के बाद ISCE और ISC बोर्ड ने 10वीं,12वीं की परीक्षा टाली, नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून में

बोर्ड द्वारा विकसित निष्पक्ष पैमाने पर मूल्यांकन कराने का विकल्प मिलेगा।

Highlights परीक्षा की नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह तक लिया जाएगा।प्रभाव देश भर के 21 लाख से अधिक छात्रों पर पड़ेगा।यह पहला मौका है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है।

नई दिल्लीः देश भर में तेजी से पांव पसार रही कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीआईसीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी हैं। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईसीएसई) के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के राष्ट्रव्यापी बढ़ते मामलों को देखते हुए चार मई से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया गया है।

उन्होंने कहा, “हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और परीक्षा आयोजित कराने पर अंतिम फैसला लेने के लिये जून के पहले हफ्ते में स्थिति की समीक्षा करेंगे।” अराथून ने कहा, “कक्षा 12 की परीक्षा जहां बाद में आयोजित की जाएगी वहीं कक्षा 10 के छात्रों को बाद में ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होने या फिर बोर्ड द्वारा विकसित निष्पक्ष पैमाने पर मूल्यांकन कराने का विकल्प मिलेगा।” इससे पहले सीबीएसई ने भी अपनी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थीं जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को टालने का फैसला किया था।

Web Title: COVID19 cases cbse CISCE has decided ICSE Classes 10 and 12 examinations final decision 1st week of June 2021

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे