कोविड फिर तेजी से पसार रहा पैर! भारत में 24 घंटे में 1890 नए मामले आए सामने, पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा केस

By विनीत कुमार | Published: March 26, 2023 11:12 AM2023-03-26T11:12:40+5:302023-03-26T11:59:50+5:30

भारत में कोरोना के करीब 1900 केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। 149 दिनों में भारत में कोरोना के सामने आए ये सबसे अधिक केस हैं। 7 लोगों की कोरोना से मौत भी दर्ज की गई है।

Covid spreading again, 1890 new cases came in 24 hours in India, highest number of cases in last 5 months | कोविड फिर तेजी से पसार रहा पैर! भारत में 24 घंटे में 1890 नए मामले आए सामने, पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा केस

भारत में करीब पांच महीनों में सबसे अधिक नए कोरोना केस (फाइल फोटो)

Next
Highlightsभारत में 149 दिन बाद कोरोना के सबसे अधिक नए मामले 24 घंटे में आए सामने।कोरोना से 7 और लोगों की मौत भी दर्ज की गई, महाराष्ट्र और गुजरात में दो-दो मौत जबकि केरल में तीन की गई जान।देश में की एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है, रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में ही देश में 1890 नए कोवि केस सामने आए हैं। यह संख्या पिछले 149 दिनों में सबसे ज्यादा है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस (उपचाराधीन मरीज) की संख्या बढ़कर 9433 हो गई है। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को भारत में 2208 कोरोना केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड से सात और मौतें भी देश में दर्ज की गई हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है। महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटे में जहां दो-दो मौतें हुईं। वहीं, केरल से तीन मौतों की सूचना सामने आई है।

दैनिक पॉजिटिविटि रेट देश में 1.56 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटि रेट अभी 1.29 प्रतिशत है। 
मंत्रालय ने बताया कि कोविड के देश में अब तक आए कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,04,147) दर्ज की जा चुकी है। सक्रिय केस अभी देश में कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Web Title: Covid spreading again, 1890 new cases came in 24 hours in India, highest number of cases in last 5 months

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे