उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड की स्थिति में सुधार

By भाषा | Published: June 15, 2021 01:18 AM2021-06-15T01:18:12+5:302021-06-15T01:18:12+5:30

COVID situation improves in Uttar Pradesh's Gautam Buddha Nagar district | उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड की स्थिति में सुधार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड की स्थिति में सुधार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 14 जून उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पृथक-वास में रह कर कोविड-19 का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 100 से नीचे चली गयी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के चरम पर पहुंचने के दौरान यह संख्या सात हजार के करीब थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 176 पर पहुंच गयी है। कोविड-19 को लेकर बनाए गए जिले के निरीक्षण अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज कोविड-19 के 72 मरीज घर में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं, जबकि एक समय यह संख्या सात हजार तक थी।’’

गौरतलब है कि 30 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 1,478 नये मामले सामने आये थे जबकि सोमवार को केवल आठ नये मामले दर्ज किए गए। दूसरी लहर के दौरान यह सबसे गंभीर रूप से प्रभावित जिलों में से एक था। जिले में इस महामारी के कारण अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: COVID situation improves in Uttar Pradesh's Gautam Buddha Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे