मध्य प्रदेशः सीएम शिवराज ने की घोषणा, 31 मार्च तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, शैक्षणिक सत्र आगामी एक अप्रैल से शुरू

By शिवअनुराग पटैरया | Published: December 5, 2020 05:12 PM2020-12-05T17:12:01+5:302020-12-05T17:13:38+5:30

कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक स्कूल बंद कर दिया है। 31 माई 2021 तक ओपन नहीं होगा। एक अप्रैल 2021 से सत्र शुरू होगा।

covid schools of classes 1 to 8 will remain closed in madhya pradesh till march 31 cm shivraj singh chauhan bhopal | मध्य प्रदेशः सीएम शिवराज ने की घोषणा, 31 मार्च तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, शैक्षणिक सत्र आगामी एक अप्रैल से शुरू

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण की एक सुविचारित नीति बनाएं. (file photo)

Highlightsकक्षा 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में 1 या 2 दिन स्कूल बुलवाया जाएगा।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में 'रैडिकल' परिवर्तन लाना है

भोपालः कोरोना के बढ़ते प्रकोप चलते मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। आगामी शैक्षणिक सत्र आगामी 1 अप्रैल  से प्रारंभ होगा।

कक्षा1 से 8 तक प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी तथा इनकी कक्षाएं शीघ्र प्रारंभ होंगी। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सावधानियों का पूरा पालन किया जाएगा। कक्षा 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को सप्ताह में 1 या 2 दिन स्कूल बुलवाया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में आयोजित स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में 'रैडिकल' परिवर्तन लाना है जिससे यहां की शिक्षा सर्वोत्तम हो सके। हमें समाज के सक्रिय सहयोग से हर सरकारी स्कूल को श्रेष्ठ बनाना है।

प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविदों की एक समिति बनाई जाए। देश के अन्य राज्यों की शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पद्धति लागू की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक  में निर्देश दिए कि- कोविड के चलते जिस अवधि में निजी विद्यालय बंद रहे हैं, वे उस अवधि की ट्यूशन फीस को छोड़कर अन्य शुल्क न लें। इस आदेश को सख्ती से लागू किया जाए।

यदि अच्छा पढ़ाते हैं तो उसी अतिथि शिक्षक को अगले वर्ष रखें

मुख्यमंत्री  चौहान ने निर्देश दिए कि जो अतिथि शिक्षक अच्छा पढ़ाते हैं उन्हें अगले वर्ष भी उसी विद्यालय में रखा जाए। प्रतिवर्ष मानदेय वृद्धि का भी प्रावधान किया जाए। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

सुविचारित स्थानांतरण नीति बनाएं

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण की एक सुविचारित नीति बनाएं जिसके तहत कोई विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। जो शिक्षक लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, उन्हें बड़े स्थानों पर तथा प्रारंभ में सभी की पदस्थापना कुछ वर्षों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में की जाए।

1500 विद्यालयों में प्रारंभ होगी केजी 1 एवं केजी 2 कक्षाएं

मुख्यमंत्री  चौहान ने निर्देश दिए कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पहले चरण में प्रदेश के 1500 शासकीय विद्यालयों में केजी-01 एवं केजी-02 कक्षाएं प्रारंभ की जाएं। मुख्यमंत्री  चौहान ने निर्देश दिए कि हर शासकीय विद्यालय में नियमित रूप से पालक-शिक्षक संघ की बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। इन बैठकों में कभी-कभी मंत्रीगण भी उप-स्थित रहे।

Web Title: covid schools of classes 1 to 8 will remain closed in madhya pradesh till march 31 cm shivraj singh chauhan bhopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे