जेएनयू कैंपस में नाइट कर्फ्यू लागू, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए रहेगी छूट

By रुस्तम राणा | Published: December 28, 2021 09:28 PM2021-12-28T21:28:10+5:302021-12-28T21:40:53+5:30

नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान मेडिकल इमरजेंसी और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी।

Covid numbers on the rise as city reports 496 new cases; JNU imposes night curfew | जेएनयू कैंपस में नाइट कर्फ्यू लागू, आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए रहेगी छूट

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल

Highlightsनाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा लागूमेडिकल इमरजेंसी, अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए रहेगी छूट

नई दिल्ली: देश की राजधानी में बढ़ते कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले को देखते हुए जेएनयू प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू हो गया है। नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

नाइट कर्फ्यू के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं की मिलेगी छूट

नाइट कर्फ्यू के दौरान मेडिकल इमरजेंसी और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी। विश्वविद्यालय में जारी यह कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। दिल्ली में बीते 24 घंटों में 496 केस दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना पोजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 165 मामले अब तक यहां सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले

वहीं मंगलवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि सीएम ने यह भी कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मामलों में इसके हल्के लक्षण हैं।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने किया 'येलो अलर्ट' घोषित

संबोधन के दौरान, उन्होंने 'येलो अलर्ट' घोषित किया, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद रहेंगे, गैर-जरूरी सामानों की दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी, और मेट्रो ट्रेन और बसें 50 फीसदी कैपसिटी के साथ चलेंगी। 
 

Web Title: Covid numbers on the rise as city reports 496 new cases; JNU imposes night curfew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे