कोविड का असरः नियम तोड़ने वाले 20 प्रतिष्ठानों पर 2.32 लाख का जुर्माना, कई को नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2021 04:28 PM2021-02-25T16:28:29+5:302021-02-25T16:30:18+5:30

आसीनगर जोन में तीसरी बार नियम तोड़ने पर टेका नाका स्थित गोत्रा लॉन पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

covid nagpur Rs 2-32 lakh fine 20 establishments breaking rules notice to many coronavirus | कोविड का असरः नियम तोड़ने वाले 20 प्रतिष्ठानों पर 2.32 लाख का जुर्माना, कई को नोटिस

मंगल मंडप कड़बी चौक पर 5000 रुपए, राज सेलिब्रेशन लॉन, गोरेवाड़ा रोड पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया.

Highlightsहनुमान नगर जोन में हेल्थ क्लब पर 25 हजार रुपए, धंतोली जोन में 10 स्थानों पर कार्रवाई की गई.तुलसी हॉटेल वंजारी नगर पर 5000 रुपए, रिलायंस फ्रेश मनीषनगर पर 3000 रुपए लगाया गया.आयडियल अकादमी आशीर्वाद नगर पर 10 हजार रुपए, चाणक्य लाइबे्ररी, भांडे प्लॉट पर 5000 रुपए वसूले.

नागपुरः कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश मनपा प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है. फिर भी नियमों का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है.

मनपा के न्यूसेंस डिटेक्शन स्क्वॉड की तरफ से बुधवार को दसों जोन में 94 प्रतिष्ठानों की जांच की गई. जिसमें से नियम तोड़ने वाले 20 प्रतिष्ठानों पर 2.32 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. खास बात यह है कि आसीनगर जोन में तीसरी बार नियम तोड़ने पर टेका नाका स्थित गोत्रा लॉन पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.

लक्ष्मीनगर जोन में 10, धरमपेठ में 8, हनुमानगर में 11, धंतोली में 10, नेहरूनगर में 9, गांधीबाग में 12, सतरंजीपुरा में 10, लकड़गंज में 10, आसीनगर में 9 और मंगलवारी जोन में 5 मंगल कार्यालय, दुकान, प्रतिष्ठान आदि की जांच की गई. धरमपेठ जोन में हाई ऑन टेन होटल पर 5 हजार रुपए, हनुमान नगर जोन में हेल्थ क्लब पर 25 हजार रुपए, धंतोली जोन में 10 स्थानों पर कार्रवाई की गई.

इसमें गबरू टी स्टॉल गणेशपेठ पर 1000 रुपए, ज्योति कॉस्मेटिक पर 3000, मीरा वाइन शॉप पर 5000 रुपए, एम्प्रेस मॉल के ट्रेंड्ज शोरूम पर 10 हजार, काचोरे लॉन, मनीषनगर पर 10 हजार रुपए, तुलसी हॉटेल वंजारी नगर पर 5000 रुपए, रिलायंस फ्रेश मनीषनगर पर 3000 रुपए लगाया गया.

ट्रिलियम मॉल के टाइम जोन पर 5 हजार रुपए, मॉल के ही बुक ट्रंक पर 5000 रुपए, मेडिकल चौक स्थित एसएमई वॉइन शॉप पर 10 हजार रुपए, नेहरू नगर जोन अंतर्गत आयडियल अकादमी आशीर्वाद नगर पर 10 हजार रुपए, चाणक्य लाइबे्ररी, भांडे प्लॉट पर 5000 रुपए वसूले.

 गांधीबाग जोन अंतर्गत नंगा पुतला के पास अभिनंदन रेस्टोरेंट पर 5 हजार रुपए, सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत राधाकृष्णा सेलिब्रेशन पर 20 हजार रुपए, आसीनगर जोन अंतर्गत खोब्रागड़े लॉन सिद्धार्थ नगर पर 25 हजार रुपए, गोत्र लॉन पर 50 हजार रुपए, मंगलवारी जोन अंतर्गत मंगल मंडप कड़बी चौक पर 5000 रुपए, राज सेलिब्रेशन लॉन, गोरेवाड़ा रोड पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया.

Web Title: covid nagpur Rs 2-32 lakh fine 20 establishments breaking rules notice to many coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे