Covid Cases in India: 552 दिनों से सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में पाए गए 8,306 नए मामले

By रुस्तम राणा | Published: December 6, 2021 10:08 AM2021-12-06T10:08:08+5:302021-12-06T12:57:21+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 8,306 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 8,834 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

Covid Latest Cases in India reports 8,306 cases in last 24 hours | Covid Cases in India: 552 दिनों से सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में पाए गए 8,306 नए मामले

भारत में कोरोना के मामले

Highlightsओमीक्रॉन के अब तक में 21 मामले दर्जइस समय देश में 98,416 एक्टिव केस हैं

Covid Latest Cases in India: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीज देशभर में पिछले 24 घंटों में 8 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 8,306 कोरोना के नए केस देशभर में पाए गए हैं और 8,834 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। 

552 दिनों से सबसे कम एक्टिव केस

इस समय देश में 98,416 एक्टिव केस हैं जो बीते 552 दिनों से सबसे कम केस हैं। वहीं पूरे देश में कोरोना के टीकाकरण की बात करें तो अबतक 127.93 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में कोरोना से रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

वहीं एक्टिव केस, कुल मामले के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं। यह आकड़ा मार्च 2020 के मुकाबले 0.28% प्रतिशत कम है। वहीं कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिव रेट (0.78 प्रतिशत) पिछले 22 दिनों की अपेक्षा 1 फीसदी से कम है। वहीं रोजाना के पॉजिटिव रेट (0.94 प्रतिशत) पिछले 63 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। अब तक 64.82 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 

ओमीक्रॉन के अब तक में 21 मामले दर्ज

वहीं कोविड 19 के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले देशभर में बढ रहे हैं। बीते दिन जहां ओमीक्रॉन के 17 मामले दर्ज हुए थे जो अब बढ़कर 21 हो गए हैं। देश में ओमीक्रॉन का पहला केस कर्नाटक में देखने को मिला जिसके बाद अब दिल्ली समेत 5 राज्यों में नए वैरिएंट के मामले दर्ज हो गए हैं। 
 

Web Title: Covid Latest Cases in India reports 8,306 cases in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे