कोविड-19 महामारीः पूरे यूपी में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के मामले कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2021 07:13 PM2021-10-20T19:13:31+5:302021-10-20T19:17:24+5:30

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है।

Covid-induced night curfew ends in Uttar Pradesh Yogi Adityanath government night curfew from 11 pm to 6 am every day | कोविड-19 महामारीः पूरे यूपी में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के मामले कम

प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 48 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

Highlightsजिलों के संबंधित अधिकारियों को इस आशय का आदेश भेजा जा चुका है।लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं। राज्य में इस वक्त 112 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की स्थिति में लगातार सुधार के मद्देनजर रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले 'कोरोना कर्फ्यू' को समाप्त करने का ऐलान किया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लगाए जाने वाले कोरोना कर्फ्यू को अब समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को इस आशय का आदेश भेजा जा चुका है।

राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वक्त 112 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 48 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

Web Title: Covid-induced night curfew ends in Uttar Pradesh Yogi Adityanath government night curfew from 11 pm to 6 am every day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे