दिल्ली में कोविड केस, 5506 नए मामले, 20 की मौत, मुंबई का हाल और बेहाल, जानें यूपी और केरल के बारे में...

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 7, 2021 09:21 PM2021-04-07T21:21:32+5:302021-04-07T21:23:43+5:30

विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है और संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।

covid case Delhi 5506 new 20 deaths 10428 infected in Mumbai 23 more patients died condition UP and Kerala | दिल्ली में कोविड केस, 5506 नए मामले, 20 की मौत, मुंबई का हाल और बेहाल, जानें यूपी और केरल के बारे में...

दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं।  (file photo)

Highlights ग्राम निगरानी समिति, मोहल्ला निगरानी समिति को फिर से सक्रिय किया गया है।लक्षण दिखायी देने पर स्वयं चिकित्सालयों में जाकर कोविड-19 की जांच अवश्य कराये।सामाजिक जिम्मेदारी समझे और घर में ही 10 दिन व्यतीत करें।

नई दिल्लीः दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,506 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। 20 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,90,568 हो गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 से 20 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 11,133 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंगलवार को 5,100 मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर बुधवार को बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में अब तक 6.59 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 19,455 मरीज उपचाराधीन हैं। बीएमसी अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के 10428 नए मामले सामने आए, 23 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,82,760 हुई जबकि मृतक संख्या 11,851 पर पहुंची।

उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण से 40 और लोगों की मौत, 6023 नए मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 6023 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 40 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8964 हो गई है।

सबसे ज्यादा छह मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में पांच, बलिया में चार, प्रयागराज और वाराणसी में तीन-तीन, मुरादाबाद, गाजीपुर, अमरोहा और फतेहपुर में दो-दो तथा गोरखपुर, बुलंदशहर, रायबरेली, हरदोई, इटावा, चंदौली, मैनपुरी, शामली, कन्नौज, भदोही तथा कौशांबी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593, कानपुर नगर में 300, झांसी में 188, गोरखपुर में 159, मेरठ में 126, गौतम बुद्ध नगर में 125, जौनपुर में 109, चंदौली में 108 तथा आजमगढ़ में 100 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 31987 में कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले एक दिन में कुल 1,86,948 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,59,42,111 नमूनों की जांच की गयी है।

केरल में सामने आये कोविड-19 के 3502 नये मामले, 16 लोगों की मौत

 केरल में बुधवार को 2,357 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में महामारी के मामले 11,44,594 हो गये जबकि 16 मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक प्रदेश में 4,710 लोगों ने इस संक्रमण के चलते जान गंवायी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 60,554 नमूनों की जांच हुई। अब तक राज्य में 1,35,14,740 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। फिलहाल संक्रमण दर 5.78 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार, 1,955 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 11,08,078 लोग इस संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में फिलहाल 31,493 मरीजों का उपचार चल रहा है। इस बीच, मुख्य सचिव द्वारा बुलायी गयी कोर समिति की बैठक में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में कोरोना वायरस सुरक्षा नियमों को और कड़ा बनाने का निर्णय लिया गया।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: covid case Delhi 5506 new 20 deaths 10428 infected in Mumbai 23 more patients died condition UP and Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे