बिहार में कोरोना का कहर, मुंगेर में सरकारी स्कूल में 25 बच्चे मिले पॉजिटिव

By एस पी सिन्हा | Published: January 7, 2021 09:02 PM2021-01-07T21:02:03+5:302021-01-07T21:03:05+5:30

बिहार में कोरोना का पहला केस मुंगेर से मिला था और अब सरकारी स्कूलों को खोलने के सरकारी निर्देश के बाद बच्चों में कोरोना विस्फोट का मामला भी इसी जिले में सामने आया है.

covid bihar school reopen 25 children found positive in government Munger coronavirus | बिहार में कोरोना का कहर, मुंगेर में सरकारी स्कूल में 25 बच्चे मिले पॉजिटिव

चार जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं. (file photo)

Highlightsमुंगेर के एक सरकारी स्कूल में 75 बच्चों की जांच की गई, जिनमें 25 कोरोना पॉजिटिव निकले.गया में एक हेडमास्टर के कोरोना पॉजिटिव निकलने से संपर्क के 8 टीचर क्वारेंटाइन हैं.सरैया स्थित उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय के प्राधानचार्य कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.

पटनाः कोरोना के कहर के बीच बिहार में स्कूल खोला जाना भारी पड़ता दिख रहा है. दरअसल, सरकार ने 4 जनवरी से सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी थी.

इस बीच मुंगेर से आई एक खबर के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के ममई हाई स्कूल में एक साथ 25 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमितों ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं, इसके अलावा शिक्षकों के भी संक्रमित होने की खबर आ रही है. 

बताया जाता है कि विद्यालय के कुल 75 बच्चों का कोरोना जांच किया गया था. जिसमें 25 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंगेर के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने इसकी पुष्टि की है. एक साथ 25 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मेडिकल टीम को क्षेत्र में भेजा गया है और अब जिले में नए कोरोना संक्रमण की आशंका व्यक्त की जा रही है.

आज एकाएक इस स्कूल के 25 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. एक साथ कोरोना के 25 मामले सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का आदेश दिया है. इसके साथ ही उस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वैसे लोग जो संक्रमितों के संपर्क में आये थे, उनसे कोरोना जांच कराने की अपील की जा रही है. 

यहां बता दें कि इससे पहले गया के सरैया स्थित उत्‍क्रमित उच्‍च विद्यालय के प्राधानचार्य कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उनका इलाज पटना में चल रहा है. जबकि बेगूसराय जिले में एक शिक्षक की मौत कोरोना से हो गई है. बिहार में लॉकडाउन के बाद पहली बार स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी किया गया है. उसके बाद चार जनवरी से स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं. हालांकि, अभी ये सीनियर क्‍लास के बच्‍चों के लिए ही खुले हैं.

Web Title: covid bihar school reopen 25 children found positive in government Munger coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे