Coronavirus: भारत में दो-तिहाई लोगों में एंटीबॉडी, 40 करोड़ पर अभी भी खतरा बरकरार

By दीप्ती कुमारी | Published: July 21, 2021 09:22 AM2021-07-21T09:22:47+5:302021-07-21T09:35:01+5:30

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के चौथे राष्ट्रीय कोविड सीरो सर्वे में कुल 67.6 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई । यह सर्वे 6 वर्ष से अधिक लोगों पर किया गया था ।

Covid antibodies two thirds population 40 crore vulnerable govt | Coronavirus: भारत में दो-तिहाई लोगों में एंटीबॉडी, 40 करोड़ पर अभी भी खतरा बरकरार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदेश में दो-तिहाई लोगों में पाई गई एंटीबॉडी , 40 करोड़ अभी भी रिस्क में आईसीएमआई के निर्देशक ने कहा कि बच्चों में एक्पोजर वयस्कों के समान है सर्वेक्षण में ग्रामीण और शहरी दोनों लोगों को शामिल किया गया था

दिल्ली : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा किेए गए सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण में पाया गया कि छह साल से अधिक उम्र की दो-तिहाई भारतीय आबादी पहले से कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुकी है, जिनमें एंटीबॉडी पाई गई है  और 40 करोड़ लोग अभी ऐसे है ,जो कोरोना की चपेट में आ सकते है । यह रिपोर्ट हमें एक आशा किरण दिखाती है लेकिन अभी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है ।  

इस तरह का चौथा सीरो सर्वे जून और जुलाई में आयोजित किया गया था, जब कोरोना की दूसरी लहर कम होने लगी थी। सर्वेक्षण में 28,975 से अधिक लोगों के अलावा 7,252 स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया था । 70 जिलों में तीन दौर का सर्वे भी किया गया । सरकार ने कहा कि 6 से 9 वर्ष की आयु में एंटीबॉडी 57.2 प्रतिशत 10-17 आयु  वर्ग  में 61.6%, 18 से 44 वर्ष में 66.7% ,45 से 60 वर्ष आयु समूह में 77.6% अधिक आयु के लोगों में 76 प्रतिशत एंटीबॉडी पाई गई है।

वही दिसंबर जनवरी 2021 में किए गए तीसरे दौर के सीरो सर्वे में एंटीबॉडी 24.1% पाई गई थी । सरकार के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल किए गए स्वास्थ्य कर्मियों 50% में कोरोनावायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है और 10% स्वास्थ्य कर्मियों का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है।

इसमें आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में प्राथमिक स्कूल पहले खोज खोले जा सकते हैं और फिर माध्यमिक स्कूल । बच्चों में एंटीबॉडी एक्स्पोज़र वयस्कों के समान ही है । साथ ही  सभी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। फिलहाल देश में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है । भार्गव ने कहा कि एंटीब़ॉडी का मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है और हमें जल्द स्वास्थयकर्मियों और जो लोग अधिक खतरे में है, उन्हें वैक्सीनेट  करना होगा ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके ।
 

Web Title: Covid antibodies two thirds population 40 crore vulnerable govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे