Coronavirus: भारत को जुलाई तक 40-50 करोड़ Covid-19 टीकों की होगी जरूरत, जानिए कितनी होगी कीमत

By हरीश गुप्ता | Published: October 6, 2020 06:44 AM2020-10-06T06:44:19+5:302020-10-06T07:19:52+5:30

भारत वैक्सीन निर्माण का मुख्य केंद्र है और सरकार की ओर से सुविधाएं और धनराशि मिलने पर वैक्सीन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादन में तेजी ला सकती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धनाढ्य देशों से 'कोवैक्सीन' के लिए जारी अभियान में मदद की अपील की है

Covid-19 vaccine will be priced at Rs 365, patients recover rate 84.34 | Coronavirus: भारत को जुलाई तक 40-50 करोड़ Covid-19 टीकों की होगी जरूरत, जानिए कितनी होगी कीमत

विशेषज्ञों की मानें तो एक टीके का दाम 4-5 डॉलर यानी 300 से लेकर 365 रुपए तक होने का अनुमान है.

Highlightsदेश के 20-25 करोड़ लोगों को कोविड-19 महामारी का टीका देने के लिए भारत को 40-50 करोड़ टीकों की आवश्यकता होगी कोविड-19 महामारी के टीकों की कीमत एक हजार रुपए से कम होने का अनुमान है.

नई दिल्ली: अगले वर्ष जुलाई तक देश के 20-25 करोड़ लोगों को कोविड-19 महामारी का टीका देने के लिए भारत को 40-50 करोड़ टीकों की आवश्यकता होगी और इन टीकों की कीमत एक हजार रुपए से कम होने का अनुमान है.

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने संकेत दिए हैं कि टीके की कीमत एक हजार रुपए से कम होगी. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो एक टीके का दाम 4-5 डॉलर यानी 300 से लेकर 365 रुपए तक होने का अनुमान है. प्रत्येक व्यक्ति को दो टीके लगाए जाएंगे.

इसका मतलब है कि एक व्यक्ति का 730 या अधिकतम 750 रुपए में टीकाकरण हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार, डॉ. वी.के. पॉल की अध्यक्षता में बनाई गई उच्चस्तरीय समिति दुनियाभर के वैक्सीन निर्माताओं और अनुसंधानकर्ताओं के लगातार संपर्क में है.

भारत वैक्सीन निर्माण का मुख्य केंद्र है और सरकार की ओर से सुविधाएं और धनराशि मिलने पर वैक्सीन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादन में तेजी ला सकती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धनाढ्य देशों से 'कोवैक्सीन' के लिए जारी अभियान में मदद की अपील की है, ताकि वर्ष 2021 के अंत तक वैक्सीन का पर्याप्त वितरण सुनिश्चित किया जा सके.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैक्सीन के लिए बने वैश्विक गठबंधन (गावी) को बिल गेट्स फाउंडेशन का सहयोग मिल रहा है. गावी ने वैश्विक नेताओं और कंपनियों से 880 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई है. 

Web Title: Covid-19 vaccine will be priced at Rs 365, patients recover rate 84.34

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे