कोविड-19: सोमवार को अमेरिका में 440000 तो मंगलवार को फ्रांस में करीब 180000 मामले सामने आए

By विशाल कुमार | Published: December 29, 2021 11:05 AM2021-12-29T11:05:16+5:302021-12-29T11:08:09+5:30

यूएस सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अमेरिका में सोमवार को 440,000 से अधिक नए संक्रमणों की सूचना मिली। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस पर रिपोर्टिंग में देरी के कारण संख्या का अनुमान अधिक हो सकता है।

covid 19 us france europe omicron variant | कोविड-19: सोमवार को अमेरिका में 440000 तो मंगलवार को फ्रांस में करीब 180000 मामले सामने आए

कोविड-19: सोमवार को अमेरिका में 440000 तो मंगलवार को फ्रांस में करीब 180000 मामले सामने आए

Highlightsफ्रांस ने मंगलवार को 290 कोविड मौतों की घोषणा की।ब्रिटेन ने मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 129,471 नए मामले दर्ज किए।

लंदन:कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के बीच महामारी शुरू के बाद से अमेरिका और फ्रांस में सोमवार और मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में सोमवार को जहां 4,40,000 मामले दर्ज किए गए तो वहीं फ्रांस में मंगलवार को करीब 1,80,000 मामले दर्ज किए गए।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अमेरिका में सोमवार को 440,000 से अधिक नए संक्रमणों की सूचना मिली। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस पर रिपोर्टिंग में देरी के कारण संख्या का अनुमान अधिक हो सकता है।

सीडीसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्रिसमस की अवधि में टेस्टिंग केंद्र बंद होने के कारण यह आंकड़ा अधिक हो जाने की संभावना है, नए साल के बाद मामले की संख्या अधिक स्थिर हो जाएगी।

इस बीच फ्रांस में मंगलवार को 1,79,807 मामले दर्ज किए गए। जबकि फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने पहले चेतावनी दी थी कि सब कुछ बताता है कि फ्रांस में जनवरी की शुरुआत तक 250,000 दैनिक मामले सामने आ सकते हैं।

फ्रांस ने मंगलवार को 290 कोविड मौतों की घोषणा की जिसके साथ ही कुल संख्या बढ़कर 123,000 से अधिक हो गई जो कि मई की शुरुआत के बाद से एक दिन में दर्ज की जाने वाली सबसे अधिक संख्या है।

इटली, ग्रीस, पुर्तगाल और ब्रिटेन ने भी मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की। ब्रिटेन ने मंगलवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 129,471 नए मामले दर्ज किए।

ये मामले ऐसे समय में सामने आए हैं जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपने साप्ताहिक कोविड अपडेट में चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वैरिएंट का जोखिम बहुत अधिक है।

अध्ययनों से पता चलता है कि ओमीक्रोन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में हल्का है, संक्रमित लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 30 से 70 फीसदी तक कम है।

Web Title: covid 19 us france europe omicron variant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे