महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 हजार से अधिक नए मामले, पिछले 24 घंटे में 249 लोगों की मौत

By अनुराग आनंद | Published: April 2, 2021 09:42 AM2021-04-02T09:42:25+5:302021-04-02T09:44:47+5:30

महाराष्ट्र में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 249 और मरीजों की मौत हो गई, जो अक्तूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.

covid-19 Update: More than 43 thousand new cases of coronavirus in Maharashtra, 249 people died in last 24 hours | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 हजार से अधिक नए मामले, पिछले 24 घंटे में 249 लोगों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई में भी एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 8646 नए मामले आए हैं.राज्य में अब तक 62,45,860 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराक दी गई है.

मुंबईमहाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,414 मामले आए थे.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गई, जो अक्तूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं. यह महामारी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है.

मुंबई में भी एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 8646 नए मामले आए हैं-

मुंबई में भी एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 8646 नए मामले आए हैं, जबकि 18 की मौत हुई है. अब तक 62.45 लाख लोगों को टीका महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 62,45,860 लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की खुराक दी गई है. बुधवार को 2,16,211 लोगों को टीके की खुराक दी गई. टीका लेने वालों में 10,00,918 स्वास्थ्यकर्मी थे, जिन्हें पहली खुराक दी गई, वहीं, 4,79,298 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को रद्द किया-

मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है. बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,410 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2,015 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक कोरोना के कुल 3,10,108 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 2,92,584 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: covid-19 Update: More than 43 thousand new cases of coronavirus in Maharashtra, 249 people died in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे