Covid-19 Update: भारत में एक हफ्ते में 30 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, हुई है 870 लोगों की मौत

By सुमित राय | Published: May 19, 2020 03:29 PM2020-05-19T15:29:20+5:302020-05-19T15:34:52+5:30

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और पिछले 7 दिनों में देशभर में 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Covid-19 update: India reported over 30,000 fresh coronavirus cases in the past week | Covid-19 Update: भारत में एक हफ्ते में 30 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, हुई है 870 लोगों की मौत

देश में कोरोना के 58802 एक्टिव केस मौजूद है, जो पिछले हफ्ते 46008 थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में 101139 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।पिछले मंगलवार को कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 70756 थी।भारत में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 30,380 नए मामले सामने आए हैं।

लॉकडाउन के बावजूद भारत मे कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया है। चिंता की बात है कि इसमें से 30 हजार से ज्यादा मामले पिछले 7 दिनों में सामने आए हैं, यानि प्रतिदिन 4340 मामले लगभग रोज सामने आए हैं। वहीं पिछले एक हफ्ते में देशभर में इस महामारी से 870 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 3 दिनों में करीब 5 हजार मामले प्रतिदिन सामने आए हैं। मंगलवार यानि 19 मई को देशभर में 4970 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को 5242 मामले आए थे, जो एक दिन में सबसे बड़ा उछाल था। इससे पहले रविवार को 4987 मामले दर्ज किए गए थे।

12 मई को 70 हजार लोग थे कोरोना से संक्रमित

पिछले मंगलवार यानि 12 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह के अपडेट में देश में बताया था कि देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 70756 है। वहीं देश में कोरोना वायरस के 46008 एक्टिव केस मौजूद थे, जबकि 22454 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी और 2,293 लोगों की मौत हुई थी।

19 मई को संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार

एक सप्ताह बाद यानि 19 मई को मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख को पार हो गया है और 101139 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। यानि पिछले मंगलवार के आंकड़े (70,756) की तुलना में 30,380 अधिक। अभी देश में कोरोना के 58802 एक्टिव केस मौजूद है, जबकि 39173 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 3163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 101139 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 3163 लोगों की मौत हो चुकी है और 39173 लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भी 58802 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र से आए हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र ने 35058 कोविड-19 के पॉजिटिव मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 25392 अभी भी सक्रिय हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 1249 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8437 लोग ठीक भी हुए हैं।

दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 10054 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 168 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हो चुकी है। हालांकि दिल्ली में कोविड-19 से 4485 लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Covid-19 update: India reported over 30,000 fresh coronavirus cases in the past week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे