22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह खुले स्कूल, 92 फीसदी स्कूल शिक्षक टीकाकृत

By विशाल कुमार | Published: November 3, 2021 08:19 AM2021-11-03T08:19:46+5:302021-11-03T08:23:06+5:30

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के बाद कहा कि देश के 92 फीसदी स्कूल शिक्षकों और स्कूलों के 86 फीसदी गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है.

covid 19 schools-fully-open-in-22-states-uts 92 pc teachers vaccinated | 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह खुले स्कूल, 92 फीसदी स्कूल शिक्षक टीकाकृत

22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह खुले स्कूल, 92 फीसदी स्कूल शिक्षक टीकाकृत

Highlights22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल दोबारा खुल गए हैं.12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने खुले बड़े बच्चों के लिए स्कूलों को खोला है.पश्चिम बंगाल और मणिपुर दो ऐसे राज्य हैं जहां पर स्कूल पूरी तरह से बंद हैं.

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद रहे देशभर के स्कूल एक बार फिर खुलने लगे हैं और 22 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल दोबारा खुल गए हैं.

मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने खुले बड़े बच्चों के लिए स्कूलों को खोला है. वहीं, पश्चिम बंगाल और मणिपुर दो ऐसे राज्य हैं जहां पर स्कूल पूरी तरह से बंद हैं.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के बाद कहा कि देश के 92 फीसदी स्कूल शिक्षकों और स्कूलों के 86 फीसदी गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में तेजी से टीकाकरण के साथ, हम अपने स्कूलों और अन्य शैक्षणिक और कौशल संस्थानों में सामान्य स्थिति बहाल करते हुए भविष्य की ओर देख रहे हैं.

लद्दाख, पंजाब, गुजरात, झारखंड, नगालैंड, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीउ ने कक्षा 6 और 12 जबकि जम्मू कश्मीर, गोवा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पुदुचेरी और अंडमान एवं निकोबार ने केवल कक्षा 9-12 के लिए स्कूल खोला है.

पश्चिम बंगाल और मणिपुर में स्कूल पूरी तरह से बंद हैं जबकि बाकी राज्यों में स्कूल सभी कक्षाओं के लिए खुल गए हैं.

Web Title: covid 19 schools-fully-open-in-22-states-uts 92 pc teachers vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे