एम्स ने माना रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का प्रस्ताव, पीएम-केयर्स में दान के लिए वेतन कटौती अब अनिवार्य नहीं

By भाषा | Published: April 16, 2020 12:49 PM2020-04-16T12:49:55+5:302020-04-16T12:49:55+5:30

दरअसल, एम्स आरडीए ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिख अनुरोध किया था कि पीएम केयर्स कोष में दान को स्वैच्छिक बनाया जाए। एम्स प्रशासन ने इस अनुरोध को अब मान लिया है।

Covid 19 Salary cut not mandatory for donations in PM Care, AIIMS administration told RDA | एम्स ने माना रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का प्रस्ताव, पीएम-केयर्स में दान के लिए वेतन कटौती अब अनिवार्य नहीं

एम्स प्रशासन ने मानी सिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की बात (फाइल फोटो)

Highlightsएम्स प्रशासन ने अपने आरडीए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैआरडीए की मांग थी कि पीएम केयर्स कोष में दान को स्वैच्छिक बनाया जाए

दिल्ली: एम्स प्रशासन ने यहां के रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) का वह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है जो पीएम-केयर्स कोष में दान को स्वैच्छिक बनाने से जुड़ा है। प्रशासन ने कहा कि दान के लिए वेतन में कटौती अनिवार्य नहीं होगी और दान के इच्छुक लोग चाहें तो इसके लिए अपनी सहमति दे सकते हैं।

एम्स आरडीए ने अस्पताल प्रशासन को पत्र लिख अनुरोध किया था कि पीएम केयर्स कोष में दान को स्वैच्छिक बनाया जाए और एकत्रित हुई राशि का इस्तेमाल स्थानीय स्तर पर उनके लिए सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए किया जाए।

दरअसल प्रशासन ने सभी रेसिडेंट डॉक्टरों से एक दिन का वेतन पीएम केयर्स में दान देने की अपील की थी। रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर वाले पत्र में बुधवार को बताया गया कि संस्थान में पीपीई की खरीद के लिए धन की कोई कमी नहीं है और नई दिल्ली के एम्स में स्थानीय इस्तेमाल के लिए रेसिडेंट डॉक्टरों की ओर से कोई दान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Web Title: Covid 19 Salary cut not mandatory for donations in PM Care, AIIMS administration told RDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे