Covid-19: कोरोना से संग्राम में पीएम मोदी ने रेडियो को बनाया अहम हथियार, बोले- इससे पड़ेगा बड़ा फर्क, सभी RJ के ट्वीट का दिया जवाब

By गुणातीत ओझा | Published: March 28, 2020 02:47 PM2020-03-28T14:47:50+5:302020-03-28T14:47:50+5:30

पीएम मोदी ने सभी रेडियो जॉकी के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रेडियो से लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील की जाए तो इसका अच्छा परिणाम सामने आ सकता है। रेडियो के माध्यम से कोरोना वायरस को हराने के क्रम में बड़ा फर्क पड़ेगा।

Covid-19: PM Modi took support of radio in battle with Corona virus said it will make a big difference responded all RJ s tweet | Covid-19: कोरोना से संग्राम में पीएम मोदी ने रेडियो को बनाया अहम हथियार, बोले- इससे पड़ेगा बड़ा फर्क, सभी RJ के ट्वीट का दिया जवाब

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी देश भर के रेडियो जॉकी से की बात।

Highlightsशुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के अलग-अलग शहरों के आरजे से बात की थीपीएम ने सभी आरजे को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। साथ ही उनसे अपील की कि वे अपने रेडियो शो के जरिए देशवासियों को इस वैश्विक महामारी के बारे में बताएं।

नई दिल्लीः देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर तरीका अपना रहे हैं। संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए पीएम ने पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए वह हर पैंतरा आजमा रहे हैं, ताकि लोग घरों में सुरक्षित रहें और संक्रमण की चपेट में न आएं। इस कड़ी में लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पीएम ने कल शुक्रवार को देशभर के रेडियो स्टेशनों के रेडियो जॉकी (RJ) से बात की। आज शनिवार को पीएम ने सभी रेडियो जॉकी के ट्वीट का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर रेडियो से लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील की जाए तो इसका अच्छा परिणाम सामने आ सकता है। रेडियो के माध्यम से कोरोना वायरस को हराने के क्रम में बड़ा फर्क पड़ेगा।

रेड एफएम की आरजे निशा नारायणम के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने लिखा, ''ऐसे समय में हमें सकारात्मकता बढ़ाने और लोगों में चिंता कम करने की आवश्यकता होती है। ऐसा करने में रेडियो एक बड़ा बदलाव ला सकता है।'' #IndiaFightsCorona

बिग एफएम के आरजे खुराफाती नितिन के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ''मौजूदा चुनौती का सामना करने में रेडियो की बड़ी भूमिका निभा सकता है। रेडियो की पहुंच अद्वितीय है।'' #IndiaFightsCorona

आरजे अनमोल के ट्वीट के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ''हम सभी COVID-19 के खिलाफ इस लड़ाई में एक हैं।'' #IndiaFightsCorona

बताते चलें कि कल यानि शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के अलग-अलग शहरों के आरजे से बात की थी। इस दौरान पीएम ने सभी आरजे को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। साथ ही उनसे अपील की कि वे अपने रेडियो शो के जरिए देशवासियों को इस वैश्विक महामारी के बारे में बताएं।

Web Title: Covid-19: PM Modi took support of radio in battle with Corona virus said it will make a big difference responded all RJ s tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे