कोविड-19ः फाइजर, बायोएनटेक का टीका 5 से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित, परिणाम में खुलासा, मजबूत एंटीबॉडी पैदा करते हैं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2021 07:53 PM2021-09-20T19:53:21+5:302021-09-20T19:54:24+5:30

पांच से 11 साल के बच्चों पर टीका सुरक्षित साबित हुआ। उनके शरीर पर इसका अच्छा असर हुआ और उनमें मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा हुई।

COVID-19 Pfizer, BioNTech vaccine safe children ages 5 to 11 results reveal produce strong antibodies | कोविड-19ः फाइजर, बायोएनटेक का टीका 5 से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित, परिणाम में खुलासा, मजबूत एंटीबॉडी पैदा करते हैं...

नियामकों के पास जल्द से जल्द जमा करने की योजना बना रही हैं। 

Highlightsजल्द से जल्द नियामक मंजूरी लेने की योजना बना रही हैं।बच्चों को 21 दिन के अंतराल पर 10 माइक्रोग्राम की दो खुराकें दी गईं।12 साल या उससे अधिक आयु के बच्चों को 30 माइक्रोग्राम मात्रा की खुराक दी जाती है।

नई दिल्लीः वैश्विक दवा कंपनियों फाइजर और बायोएनटेक एसई ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीकों के परीक्षण के नतीजों से पता चला है कि ये पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों के लिये सुरक्षित है और उनमें मजबूत एंटीबॉडी पैदा करते हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द नियामक मंजूरी लेने की योजना बना रही हैं। कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों को 21 दिन के अंतराल पर 10 माइक्रोग्राम की दो खुराकें दी गईं। 12 साल या उससे अधिक आयु के बच्चों को 30 माइक्रोग्राम मात्रा की खुराक दी जाती है।

बयान में कहा गया है, ''पांच से 11 साल के बच्चों पर टीका सुरक्षित साबित हुआ। उनके शरीर पर इसका अच्छा असर हुआ और उनमें मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा हुई। '' बयान में कहा गया है कि कंपनियां इन आंकड़ों को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए), यूरोपीय दवा एजेंसी (ईएमए) और अन्य नियामकों के पास जल्द से जल्द जमा करने की योजना बना रही हैं। 

Web Title: COVID-19 Pfizer, BioNTech vaccine safe children ages 5 to 11 results reveal produce strong antibodies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे