उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में मिले करीब 36 हजार से ज्यादा नए केस, 208 की मौत

By भाषा | Published: April 25, 2021 06:59 PM2021-04-25T18:59:29+5:302021-04-25T19:01:03+5:30

कानपुर नगर में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 19 रोगियों की मौत हुई जबकि वाराणसी में 15, गौतमबुद्ध नगर में 11, गाजियाबाद और प्रयागराज में 10-10 लोगों की मौत हुई है।

Covid-19 peak likely in mid-May After Maharashtra and Delhi UP projected to become next big hotspot | उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में मिले करीब 36 हजार से ज्यादा नए केस, 208 की मौत

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsराज्य में शनिवार को महामारी से सर्वाधिक 223 मरीजों की मौत हुई थी।संक्रमण के 38,055 नए मामले पाए गए थे। शुक्रवार को एक दिन में 2.25 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी।

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद रविवार को कमी दर्ज की गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी के 35,614 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से 208 और लोगों ने दम तोड़ दिया। अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,614 नए मामले सामने आए जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,86,625 हो गई। 

उन्होंने कहा कि महामारी से 208 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,165 हो गई है। प्रसाद ने दावा किया कि शनिवार को दर्ज किए गए रिकॉर्ड मामलों की तुलना में आज करीब ढाई हजार मामले कम आए। उन्होंने कहा कि नमूनों की जांच की संख्या बढ़ी है और संक्रमण दर में कमी आई है तथा संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 199 मरीजों की मौत हुई थी तथा संक्रमण के 37,238 नए मामले सामने आए थे। प्रसाद ने बताया कि राज्य में रविवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमण के जहां 35,614 नए मामले सामने आए, वहीं इसी अवधि में 25,633 मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। शनिवार को 23,231 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। 

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 7,77,844 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। अपर मुख्‍य सचिव के अनुसार राज्य में इस समय कुल 2,97,616 कोविड रोगी उपचाराधीन हैं जिनमें 2,42,311 मरीज पृथक-वास में और 6,447 निजी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। बाकी मरीजों का सरकारी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 2.29 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.97 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5,187 नए मरीज मिले और 14 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में कानपुर नगर में 2,153, वाराणसी में 2,057, मेरठ में 1,625, प्रयागराज में 1,395 और गौतमबुद्धनगर में 1,310 नए मरीज मिले हैं। 

Web Title: Covid-19 peak likely in mid-May After Maharashtra and Delhi UP projected to become next big hotspot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे