कोविड लहर, दो घंटे से कम समय वाली फ्लाइट्स में भोजन नहीं, 15 अप्रैल से लागू, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 12, 2021 05:56 PM2021-04-12T17:56:04+5:302021-04-12T17:57:33+5:30

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 72 और लोगों की मौत हो गई तथा 13685 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

covid 19 No meals for domestic flight with a duration of less than two hours Civil Aviation due to new strain | कोविड लहर, दो घंटे से कम समय वाली फ्लाइट्स में भोजन नहीं, 15 अप्रैल से लागू, जानें पूरा मामला

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रतिबंध बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा।

Highlightsइस महीने एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 9224 हो गई है।राज्य में 13685 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और इस अवधि में 3197 मरीज ठीक हुए हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामले के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने अहम फैसला किया है। 

नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के बीच उन एयरलाइन को उड़ान के दौरान भोजन उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं होगी जिनकी यात्रा अवधि दो घंटे से कम है। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रतिबंध बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा।

पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद जब 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू की गई थी तब मंत्रालय ने कुछ शर्तों के तहत विमानों के भीतर भोजन उपलब्ध कराने की एयरलाइनों को अनुमति दी थी। पूर्व के आदेश में सुधार करते हुए, मंत्रालय के नये निर्देशों में कहा गया, “घरेलू क्षेत्रों में विमानों का परिचालन कर रही एयरलाइन कंपनियां उड़ान के दौरान भोजन उपलब्ध करा सकती हैं जहां विमान का सफर दो घंटे या उससे अधिक हो।”

मंत्रालय ने कहा कि ‘‘कोविड-19 और उसके विभिन्न प्रकारों के बढ़ते खतरे” पर विचार करते हुए उसने घरेलू उड़ानों में सफर के दौरान भोजन उपलब्ध कराए जाने की सुविधा की समीक्षा करने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र के गांव में बागड़ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले

महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में हुए वार्षिक ‘बागड़ यात्रा’ उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले की वई तहसील के बावधन गांव में दो अप्रैल को बागड़ उत्सव के दौरान सैकड़ों लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर एकत्र हुए थे।

बाद में जिला प्रशासन ने सौ से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया। जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, “एक फरवरी से अब तक बावधन में कोविड-19 के कुल 109 मामले सामने आए थे। इनमें से 47 लोग ठीक हो गए। इस समय 62 मरीज उपचाराधीन हैं और यह सभी मामले बागड़ यात्रा के बाद सामने आए।”

उन्होंने कहा, “इसलिए हम कह सकते हैं कि उत्सव के बाद संक्रमण के मामले बढ़े।” उन्होंने बताया कि पड़ोस के वाघजयवाड़ी गांव के लोगों ने भी उत्सव में भाग लिया था और वहां के 15 लोग संक्रमित हैं।” 

Web Title: covid 19 No meals for domestic flight with a duration of less than two hours Civil Aviation due to new strain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे