Coronavirus Lockdown: आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे एनजीओ और स्थानीय लोग, पुलिस ने दी कर्फ्यू पास के बिना जाने की छूट

By भाषा | Published: April 3, 2020 05:37 PM2020-04-03T17:37:32+5:302020-04-03T17:38:22+5:30

लॉकडाउन के कारण कुत्तों को सिर्फ भोजन ही समस्या नहीं है, इतनी गर्मी में कुत्ते बिना पानी के परेशान हो जाते हैं।

COVID-19 lockdown: NGOs and locals pitch in to feed strays in Goa | Coronavirus Lockdown: आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे एनजीओ और स्थानीय लोग, पुलिस ने दी कर्फ्यू पास के बिना जाने की छूट

गोवा के पशु प्रेमी सड़कों पर भूखे घूम रहे आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsलॉकडाउन में गलियों में घूमने वाले कुत्तों को भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए गोवा में कुछ ऐसे लोग हैं जो इनका पेट भरने का जतन कर रहे हैं।

पणजी। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) में गलियों में घूमने वाले कुत्तों को भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बेजुबानों की इस समस्या को देखते हुए गोवा में कुछ ऐसे लोग हैं जो इनका पेट भरने का जतन कर रहे हैं। गोवा के पशु प्रेमी सड़कों पर भूखे घूम रहे आवारा कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। कई एनजीओ और स्थानीय लोग भी इस काम में लगे हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एनजीओ के स्वयंसेवक बिना उचित (कर्फ्यू) पास के यहां वहां आ-जा रहे हैं, लेकिन हम उन्हें नहीं रोक रहे हैं, क्योंकि वे लोग अच्छे कारणों के लिए घूम रहे हैं।’’

दक्षिण गोवा के साल्स्ते तालुका में लगातार आवारा कुत्तों को खाना खिला रही पशु प्रेमी फिडोल फ्रिडा जे. परेरा का कहना है, ‘‘सिर्फ भोजन ही समस्या नहीं है, इतनी गर्मी में कुत्ते बिना पानी के परेशान हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं लोगों से अनुरोध कर रही हूं कि वे अपने घरों के बाहर कंटेनरों को पानी से भर कर रखें ताकि कुत्तों को पानी मिल सके।’’

परेरा मारगाव, नूवेम, फतोरदा, कोलवा, मजोरदा, सेरालियम, बेतालभातिम, चंदूर, कर्टोरियम आदि जगहों पर कुत्तों को खिलाने के लिए रोज कम से कम 40 किलोग्राम चावल पकाती थीं। उन्होने कहा, लेकिन लॉकडाउन के बाद से वह रोक 50 किलोग्राम चावल पका रही हैं। अन्य लोग भी ऐसा कर रहे हैं।

Web Title: COVID-19 lockdown: NGOs and locals pitch in to feed strays in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे