कोरोना वायरस: फ्रांस-जर्मनी को पीछे छोड़ भारत पहुंचा 7वें नंबर पर, बीते 24 घंटे में 230 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Published: June 1, 2020 09:17 AM2020-06-01T09:17:51+5:302020-06-01T11:19:41+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 62 लाख 63 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. कोविड-19 की वजह से अब तक 3 लाख 73 हजार लोगों की मौत हुई है।

COVID-19: India surpasses France, Germany, becomes 7th most-affected country in world | कोरोना वायरस: फ्रांस-जर्मनी को पीछे छोड़ भारत पहुंचा 7वें नंबर पर, बीते 24 घंटे में 230 लोगों की मौत

दुनिया भर में केसों की संख्या के मामले में भारत 7वें नंबर पर पहुंच गया है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 67 हजार मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। तमिलनाडु में 22 हजार से ज्यादा और दिल्ली में करीब 20 हजार कोरोना वायरस के केस मिल चुके हैं

देश में कोरोना वायरस के कारण 230 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही सोमवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 5394 हो गई। भारत में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 190,535 हो गई है। ये मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच हुई है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8392 नए मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 93322 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 91819 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक 48.19 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ मंत्रालय के अनुसार जिन 230 लोगों की जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 89 , दिल्ली के 57 , गुजरात के 31, तमिलनाडु के 13, उत्तर प्रदेश के 12, पश्चिम बंगाल के आठ, मध्य प्रदेश के सात, तेलंगाना के पांच, कर्नाटक के तीन, आंध्र प्रदेश के दो, बिहार, पंजाब और राजस्थान का एक-एक व्यक्ति है।

 इस वैश्विक महामारी से अब तक मरने वाले 5164 लोगों में से सबसे अधिक 2286 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 1038, दिल्ली में 473, मध्य प्रदेश में 350, पश्चिम बंगाल में 317, उत्तर प्रदेश में 213, राजस्थान में 194, तमिलनाडु में 173, तेलंगाना में 82 और आंध्र प्रदेश में 62 लोगों की मौत हुई। 

कर्नाटक में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 51, पंजाब में 45, जम्मू कश्मीर में 28, हरियाणा में 20, बिहार में 21, केरल में नौ और ओडिशा में सात है। हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई जबकि चंडीगढ़ और असम में अब तक चार-चार लोगों ने जान गंवाई है।  मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मौत के 70 प्रतिशत मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 67,655 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 22,333, दिल्ली में 19,844, गुजरात में 16,779, राजस्थान में 8,831, मध्य प्रदेश में 8089 और उत्तर प्रदेश में 7,823 लोग इस बीमारी की चपेट में आए। 

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 5501, बिहार में 3,815, आंध्र प्रदेश में 3,679, कर्नाटक में 2,922, तेलंगाना में 2,698, पंजाब में 2,263, जम्मू कश्मीर में 2,446 और ओडिशा में 1,948 है। 

Web Title: COVID-19: India surpasses France, Germany, becomes 7th most-affected country in world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे