Covid-19: एक हफ्ते में देश में मिले कोरोना के लगभग 50,000 मामले, जानिए 7वें स्थान पर कैसे पहुंचा भारत

By स्वाति सिंह | Published: June 1, 2020 07:49 AM2020-06-01T07:49:15+5:302020-06-01T07:56:48+5:30

रविवार को देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले आने के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया है।

Covid-19: India have 50,000 Covid-19 cases in week, here India reached 7th spot in global tally | Covid-19: एक हफ्ते में देश में मिले कोरोना के लगभग 50,000 मामले, जानिए 7वें स्थान पर कैसे पहुंचा भारत

भारत लगभग एक हफ्ते में कोरोनो वायरस संक्रमण मामले में वैश्विक स्तर पर 10वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुँच गया।

Highlightsपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आएभारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया है। 

नई दिल्ली: देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया है। 

भारत लगभग एक हफ्ते में कोरोनो वायरस संक्रमण मामले में वैश्विक स्तर पर 10वें स्थान से सातवें स्थान पर पहुँच गया। इस दौरान देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगभग 50,000 की वृद्धि देखी गई है। कोरोना वायरस मामले में 25 मई को 1.38 लाख मरीजों की संख्या के साथ भारत 10वाँ सबसे पायदान पर था तो रविवार को यह लगभग 1.82 लाख तक पहुंच गया।

भारत सातवां सर्वाधिक प्रभावित देश

हालांकि, भारत अभी भी अमेरिका से पीछे है।  डब्ल्यूएचओ ट्रैकर के अनुसार, अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत कोविड-19 से सातवां सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमेरिका संक्रमण के 17,16,078 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है, जबकि 1,82,143 मामलों के साथ भारत सातवें स्थान पर है। जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के1,81,482 , तुर्की में 1,63,103 और ईरान में1,48,950 मामले हैं। 

प्रधानमंत्री ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत अपनी बड़ी आबादी के बावजूद कई अन्य देशों की तरह कोरोनो वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लॉकडाउन के चार चरणों के बाद अर्थव्यवस्था खोल रही है। लेकिन साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की बात कही।

अब तक भारत में 47.76% मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 89,995 है, जबकि 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं। और एक मरीज देश से बाहर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस प्रकार, अब तक लगभग 47.76 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।" मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 4614 मरीज ठीक हुए।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के साथ कई कदम उठा रही है। मंत्रालय ने कहा कि इनकी नियमित समीक्षा और निगरानी उच्चतम स्तर पर की जा रही है। कुल कंफर्म मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

जानें क्या है राज्यों का हाल

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मौत के 70 प्रतिशत मामलों में मरीज किसी न किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 65,168 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 21,184, दिल्ली में 18,549, गुजरात में 16,343, राजस्थान में 8,617, मध्य प्रदेश में 7,891 और उत्तर प्रदेश में 7,445 लोग इस बीमारी की चपेट में आए। पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 5,130 , बिहार में 3,636, आंध्र प्रदेश में 3,569 , कर्नाटक में 2,922, तेलंगाना में 2,499, जम्मू कश्मीर में 2,341, पंजाब में 2,233, हरियाणा में 1,923 और ओडिशा में 1,819 है। 

केरल में 1,208, असम में 1,185, उत्तराखंड में 749, झारखंड में 563, छत्तीसगढ़ में 447, हिमाचल प्रदेश में 313, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 268, लद्दाख में 74 और गोवा में 70 मामले सामने आए। मणिपुर में संक्रमण के 62, पुडुचेरी में 51, नगालैंड में 36 और अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए। मेघालय में कोरोना वायरस के अब तक 27, अरुणाचल प्रदेश में चार, दादरा एवं नागर हवेली में दो मामले और मिजोरम एवं सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’

कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में सबसे ऊपर महाराष्ट्र, गुजरात

अब तक 193 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र में 99 , गुजरात में 27, दिल्ली में 18 , मध्य प्रदेश और राजस्थान में नौ-नौ, पश्चिम बंगाल में सात , तमिलनाडु और तेलंगाना में छह-छह, बिहार में पांच, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब में दो और हरियाणा एवं केरल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस वैश्विक महामारी से देश में कुल 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 2,197 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। 

इसके बाद गुजरात में 1,007, दिल्ली में 416, मध्य प्रदेश में 343, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 48, पंजाब में 44, जम्मू-कश्मीर में 28, हरियाणा में 20, बिहार में 20, केरल में नौ और ओडिशा में सात है। हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई जबकि चंडीगढ़ और असम में अब तक चार-चार लोगों ने जान गंवाई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है। 

Web Title: Covid-19: India have 50,000 Covid-19 cases in week, here India reached 7th spot in global tally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे