कोरोना वायरस का ड्रेस पहनकर रोड पर उतरी पुलिस, राह चलते लोगों से कहा-मैं हूं कोरोना

By भाषा | Published: April 6, 2020 03:14 PM2020-04-06T15:14:28+5:302020-04-06T15:14:28+5:30

covid 19 in india Police arrived on the road wearing corona virus dress | कोरोना वायरस का ड्रेस पहनकर रोड पर उतरी पुलिस, राह चलते लोगों से कहा-मैं हूं कोरोना

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़ में अब तक 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनमें 8 लोगों का सफल इलाज किया चुका है.लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग ने यह तरीका अपनाया है।

छत्तीगसढ़ के रायगढ़ जिले में कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है। पुलिस के जवान वायरस का वेश धारण कर लोगों से लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करवा रहे हैं। रायगढ़ शहर की सड़कों पर इन दिनों वायरस का वेश धारण किए पुलिसकर्मियों को अक्सर देखा जा सकता है।

वायरस का वेश धारण किए ये लोग सड़कों पर घूमते लोगों को रोकते हैं और कहते हैं, ‘‘मैं कोरोना हूं। मैंने पिछले लगभग एक माह में लाखों लोगों को बीमार किया है और हजारों की जान ली है। सड़कों पर निकलोगे तब मुझे अपने साथ घर लेकर जाओगे।’’ वे कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके भी बताते हैं।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बंद का पालन कराने और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग ने यह तरीका अपनाया है। सिंह ने बताया कि वायरस से बचाव के लिए लोगों से बंद का पालन कराना महत्वपूर्ण है। कुछ लोग जरूरी कार्य से बाहर निकलते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो लापरवाही करते हुए अकारण बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाने के लिए पुलिस ने यह तरीका अपनाया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस के वेश में पुलिस के दो जवान बंद का पालन नहीं करने वाले और अकारण बाहर घूम रहे लोगों को शहर में घूम-घूम कर संदेश दे रहे हैं कि कोरोना आपसे और आपके घर से तब तक दूर रहेगा जब तक आप उसे खुद लेने घर से बाहर नहीं निकलेंगे।

इसका मतलब है कि घर से बाहर निकलने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावनाएं हर जगह मौजूद हो सकती है। संतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने स्वयं को और रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुद को घर के अन्य परिजनों से अलग कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों और जवानों से कहा गया है कि वे अपने परिजनों से दूर रहे तथा खुद को और परिवार वालों को इस खतरे से बचाकर अपनी ड्यूटी करें।

रायगढ़ जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि जिले में अभी तक 4,986 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में अभी तक 10 लोगों में कारोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है तथा दो लोगों का इलाज किया जा रहा है। 

Web Title: covid 19 in india Police arrived on the road wearing corona virus dress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे